खाद के लिए परेशान अन्नदाता, भूखे-प्यासे रातभर लाइन में खड़े रहे हजारों किसान, Video

जगह-जगह यूरिया खाद का संकट गहराता जा रहा है. एक बोरी खाद पाने के लिए किसानों को रातभर लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा है. अव्यवस्थित वितरण व्यवस्था और कालाबाजारी के आरोपों ने किसानों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं.

Advertisement
खाद न मिलने पर किसानों में गुस्सा और निराशा है. (Photo-ITG) खाद न मिलने पर किसानों में गुस्सा और निराशा है. (Photo-ITG)

विजय कुमार विश्वकर्मा

  • रीवा,
  • 02 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

मध्य प्रदेश के रीवा जिले का अन्नदाता इन दिनों यूरिया खाद संकट से जूझ रहा है. हालात ऐसे हैं कि एक बोरी खाद पाने के लिए किसानों को रातभर भूखे-प्यासे मंडी और खाद गोदामों में लाइन लगानी पड़ रही है. मंगलवार को करहिया मंडी में यूरिया की रैक पहुंचने की खबर मिलते ही हजारों की संख्या में किसान, महिलाएं और बच्चे गोदाम के बाहर जमा हो गए. भीड़ बढ़ने पर पुलिस बल और कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगानी पड़ी.

Advertisement

लंबी कतारों में खड़े किसानों ने बताया कि वे पिछले 10–15 दिनों से खाद वितरण केंद्रों का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन खाली हाथ लौटना पड़ रहा है. उनका आरोप है कि समितियों के साथ-साथ निजी दुकानदारों को भी खाद दी जा रही है और वहां तीन गुना महंगे दाम पर बेची जा रही है.

मंडी परिसर में रातभर रुके किसानों को न तो पानी मिला और न ही खाने-पीने की सुविधा. हालात बिगड़ते देख प्रशासन को व्यवस्था बनाने के लिए समझाइश देनी पड़ी.

यह भी देखें:

नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला ने बताया कि इस समय 80 टन खाद का स्टॉक उपलब्ध है. किसानों की सुविधा के लिए तीन काउंटर बनाए गए हैं और रकबे के हिसाब से वितरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है, सभी को खाद उपलब्ध कराई जाएगी.

Advertisement

इसके बावजूद, किसानों में गुस्सा और निराशा साफ झलक रही है. उनका कहना है कि जब तक वितरण व्यवस्था पारदर्शी और व्यवस्थित नहीं होगी, तब तक अन्नदाता की परेशानियां कम नहीं होंगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement