यूपी: किसानों के लिए मुसीबत बनी बारिश, खेतों में फसलें बर्बाद, अनाज होगा महंगा!

उत्तर प्रदेश अधिकांश जिलों में जबर्दस्त बारिश हो रही है. खेतों में लबालब पानी भर गया है. कई जगहों पर धान और गन्ने की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, अभी आने वाले दिनों तक इसी तरह बारिश होगी. ऐसे में मौसम की मार सबसे ज्यादा किसानों पर पड़ रही है. दरअसल, खेतों में पानी भरने से फसलें खराब हो रही हैं.

Advertisement
Rain Destroyed Crops Rain Destroyed Crops

कृष्ण गोपाल राज

  • बरेली,
  • 10 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

Rain Destroyed Crops: उत्तर प्रदेश में किसानों पर सबसे ज्यादा मौसम की मार पड़ रही है. कम बारिश के चलते धान की बुवाई काफी प्रभावित हुई थी. कई इलाकों में सूखे जैसी स्थिति की वजह से फसलों का विकास सही से नहीं हो पाया तो अब लगातार तीन-चार दिनों से हो रही बारिश ने किसानों की मुसीबत बढ़ा दी है. खेतों में खड़ी धान और गन्ने की फसल बारिश के चलते पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं.

हताशा में किसान

Advertisement

बीते कई दिनों उत्तर प्रदेश अधिकांश जिलों में जबर्दस्त बारिश हो रही है. खेतों में लबालब पानी भर गया है. धान और गन्ने की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है. मौसम विभाग के मुताबिक, अभी आने वाले दिनों तक इसी तरह बारिश होगी. लगातार हो रही बारिश से किसान हताश हैं तो वहीं लोगों को अनाज के महंगा होने का डर भी सता रहा है. 

क्या कह रहे हैं किसान?

अचानक हुई बरसात से परेशान किसान सुखदेव ने बताया खेतों में धान की फसल बैठ गई है. 8-10 बीघा में धान की बुवाई की थी सब बर्बाद हो गया. वहीं, दिनेश भास्कर का कहना है कि बारिश होने की वजह से खेतों में धान गिर गया है. पानी भरा हुआ है. ऐसे तो अगर अगले कुछ दिन बारिश जारी रही तो छोटे किसानों के सामने भारी संकट आ जाएगा.

Advertisement

क्या महंगा होगा अनाज?

पहले सूखे और अब बरसात के चलते इस बार धान की फसल को बेहद नुकसान पहुंचा है. किसान संभावना जता रहे हैं कि इसका असर खाद्यान्न पर भी पड़ेगा. चावल और गन्ने के दाम भी बढ़ेंगे. फिलहाल, किसान सरकार से मदद की आस लगाए हुए हैं.

कई किसानों का बढ़ गया कर्जा
कई किसान ऐसे हैं जिन्होंने कर्ज लेकर किसानी शुरू की थी. उन्होंने सोचा था कि अच्छी फसल हो जाने के बाद वह अपना कर्जा उतार देंगे. अब अचानक से बरसात होने से कई बीघा खेत पूरी तरह से पानी में डूब चुके हैं. ऐसे में किसानों पर भी कर्ज का बोझ बढ़ गया है.

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement