किसान का अनूठा विरोध! जेवर बेच जुटाए पैसे, फिर सरकारी दफ्तर जाकर उड़ाए नोट

महाराष्ट्र के हिंगोली जिले के एक किसान का अनोखा विरोध सामने आया है. उसने जहरीली दवाएं बेचने वाली पेस्टीसाइड कंपनियों का विरोध करते हुए कृषि विभाग से कार्रवाई की मांग की. इस दौरान विरोध में किसान ने पैसे भी उड़ाए.

Advertisement
महाराष्ट्र के हिंगोली में किसान ने उड़ाए नोट महाराष्ट्र के हिंगोली में किसान ने उड़ाए नोट

aajtak.in

  • हिंगोली,
  • 23 मई 2023,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

महाराष्ट्र के हिंगोली जिले के एक किसान का अनोखा विरोध सामने आया. दरअसल, किसानों का आरोप है कि जिले में कई पेस्टीसाइड कंपनियां फसल के लिए फर्जी जहरीली दवाईयां बेच रही हैं. किसान कई बार इसकी शिकायत भी जिला कृषि विभाग से कर चुके हैं. इसके बावजूद अब तक इन कंपनियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसी विरोध में जिले के ताकतोंड़ा गांव के किसान नामदेव पतंगे ने कृषि विभाग और कंपनी के बीच सांठगांठ का आरोप लगाते हुए विरोध स्वरूप कृषि विभाग के दफ्तर में नोट उड़ाए.

Advertisement

चर्चा का विषय बना किसान का ये प्रदर्शन

किसानों का आरोप है कि ये जैविक दवाओं के नाम पर फसलों के लिए जहरीली दवाएं बेची जा रही हैं.  इसका असर फसलों पर हो रहा है. कृषि विभाग कार्यालय को इस बात कि सूचना देने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है. ऐसे में किसान नामदेव पतंगे ने जिला कृषि कार्यालय पहुंचकर पैसे उड़ाए. किसान का ये विरोध अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है.

जेवर बेचकर किसान ने जुटाए थे ये पैसे

किसान नामदेव पतंगे ने बताया कि कंपनियों के खिलाफ पुलिस में कई मामले दर्ज हैं. फिर भी अब तक इन कंपनियों पर कार्रवाई नहीं की गई. मैं जेवर बेचकर ये पैसे लाया था. अगर कार्रवाई करने के लिए कृषि विभाग को पैसे की जरूरत है तो वह भी हम देने को तैयार हैं. कृषि विभाग से गुजारिश है कि वह पैसों के लालच के चलके किसानों की जिंदगी बर्बाद न करे.

Advertisement

(हिंगोली से दयानेश्वर की रिपोर्ट)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement