SA vs AUS Semi final, World Cup 2023: भारत की मेजबानी में खेला जा रहा वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज (16 नवंबर) को दूसरा सेमीफाइनल खेला जा रहा है. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने हैं. मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है, जो बारिश के कारण करीब आधे घंटे बाधित रहा. फिर से मैच शुरू हो गया है.
मैच में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीकी टीम ने पहले बैटिंग का फैसला किया, लेकिन टीम का यह फैसला गलत साबित होता दिखा. अफ्रीकी टीम ने 14 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर 44 रन बनाए हैं. इसी दौरान बारिश शुरू हो गई और मैच को रोक दिया गया था.
ऐसे में फैन्स के मन में डर सताने लगा है कि कहीं बारिश के कारण मैच धुल ना जाए. फैन्स यह भी जानने को आतुर हैं कि यदि बारिश आती है और सेमीफाइनल और फाइनल पूरी तरह धुलते हैं तो क्या होगा? आइए पहले जानते हैं बारिश से मैच धुलता है तो किसे फायदा मिलेगा.
बारिश से सेमीफाइनल मैच पूरी तरह धुलता है, तब क्या होगा?
यदि बारिश से सेमीफाइनल और फाइनल मैच धुलता है तो क्या होगा? बता दें कि ICC ने सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व-डे रखा है. ऐसे में यदि सेमीफाइनल मुकाबलों के दौरान बारिश आती है और मैच पूरी तरह से धुल जाते हैं, तो उस स्थिति में मैच को अगले दिन यानी रिजर्व डे में पूरा कराया जाएगा. अब फैन्स के मन में यह सवाल होगा कि यदि रिजर्व डे में भी बारिश आती है और मैच पूरी तरह धुलता है, तब क्या होगा?
इसको लेकर भी आईसीसी ने स्पष्ट जानकारी दे रखी है. उनके मुताबिक यदि रिजर्व डे में भी बारिश आती है और मैच पूरी तरह धुलता है, तब पॉइंट्स टेबल में दोनों टीमों की पोजिशन देखी जाएगी. टेबल में ऊपर रहने वाली टीम विनर होगी.
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका वाले सेमीफाइनल में यह फायदा टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली अफ्रीकी टीम को मिलेगा. क्योंकि अफ्रीकी टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर-2 पर रही थी. जबकि कंगारू टीम नंबर-3 पर थी.
रिजर्व डे कब लागू हो सकता है
अंपायर जितनी कोशिश हो मैच को उसी दिन पूरा कराने की कोशिश करते हैं. इसके लिए मैच को कम से कम 20 ओवरों का कराया जा सकता है. यदि इतने ओवर का खेल भी नहीं हो पाता है, तब अंपायर इस मैच को रिजर्व डे में कराने का फैसला कर सकते हैं. रिजर्व डे में भी कम से कम 20-20 ओवरों का खेल होना जरूरी है. यदि बारिश के कारण उस दिन भी यह खेल संभव नहीं हो पाता है, तब पॉइंट्स टेबल के आधार पर विजेता घोषित किया जाता है.