जम्मू कश्मीर में आम नागरिकों को निशाना बनाए जाने की घटनाएं थम नहीं रहीं. गृह मंत्रालय के सख्त रुख और लगातार एक्शन के बावजूद आम नागरिकों, आम नागरिकों के घरों को निशाना बनाए जाने की घटनाएं हो रही हैं. 26 जनवरी को लेकर सुरक्षाबल जहां अलर्ट हैं, वहीं अब कांग्रेस के टिकट पर दो बार विधायक रहे चौधरी मोहम्मद अकरम के घर पर फायरिंग की घटना हुई है.
जानकारी के मुताबिक पुंछ जिले के सुरनकोट तहसील के गांव दबाना में 20 जनवरी की देर रात करीब 10 बजकर 30 मिनट पर फायरिंग की घटना हुई. इस घटना में एक स्ट्रीट लाइट टूट गई है. कांग्रेस के पूर्व विधायक चौधरी मोहम्मद अकरम के मकान पर भी छर्रे लगे हैं. चौधरी मोहम्मद अकरम के मकान पर भी छर्रे के निशान मिले हैं.
हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. घटना की सूचना पाकर जम्मू कश्मीर पुलिस की टीम शनिवार की सुबह मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस के मुताबिक छर्रों के जो निशान पूर्व विधायक चौधरी मोहम्मद अकरम के मकान पर मिले हैं, वे 12 बोर राइफल से की गई फायरिंग के हैं.
जम्मू कश्मीर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी के टिकट पर दो बार विधायक रहे चौधरी मोहम्मद अकरम इस समय पुंछ के अपने गांव स्थित आवास की बजाय जम्मू में रहते हैं.
इस घटना को लेकर चौधरी अकरम का बयान सामने नहीं आया है. बता दें कि गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षाबल जम्मू कश्मीर में अतिरिक्त चौकसी बरत रहे हैं. सुरक्षाबलों ने आतंकियों के किसी भी नापाक इरादे पर पानी फेरने के लिए पैट्रोलिंग भी बढ़ा दी है. चौधरी मोहम्मद अकरम के मकान के पास हुई फायरिंग की घटना और मकान पर मिले 12 बोर राइफल से निकले छर्रों के निशान ने सुरक्षाबलों के कान खड़े कर दिए हैं.