डेविड कोलमैन हेडली के बचपन के दोस्त 59 वर्षीय राणा को पिछले महीने 10 जून को लॉस एंजिलिस में फिर से गिरफ्तार कर लिया गया क्योंकि भारत ने उसके प्रत्यर्पण को लेकर अनुरोध कर रखा है. उसे 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया, जिसमें 6 अमेरिकियों सहित 166 लोग मारे गए थे.
अगले महीने जमानत पर सुनवाई
तहव्वुर राणा भारत में घोषित भगोड़ा है. अमेरिका की एक संघीय जिला अदालत ने गुरुवार को उसकी जमानत की सुनवाई की अगली तारीख 21 अगस्त तय की है.
इसे भी पढ़ें --- कुख्यात विकास दुबे पर था दर्जा प्राप्त मंत्री के मर्डर का आरोप, कोर्ट ने किया था बरी
लॉस एंजिलिस की अमेरिकी जिला अदालत में उसके प्रत्यर्पण मामले पर सुनवाई करते हुए मजिस्ट्रेट जज जैकलिन चूलजियान ने आदेश दिया कि तहव्वुर हुसैन राणा को 21 अगस्त तक उसकी अगली सुनवाई तक के लिए हिरासत में लिया जाए.
राणा को एक बड़ा खतरा बताते हुए अमेरिका ने जमानत पर उसकी रिहाई का विरोध किया, साथ ही यह तर्क दिया कि अगर वह कनाडा भाग गया, तो वह भारत में सजा-ए-मौत की सजा की संभावना से बच सकता है.
आतंकी हमले में सक्रिय भूमिका
पाकिस्तानी-अमेरिकी लश्कर आतंकवादी हेडली 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले की साजिश रचने में शामिल था. उसे मामले में एक अनुमोदनकर्ता बनाया गया था, और वर्तमान में हमले में भूमिका के लिए अमेरिका में वह 35 साल की जेल की सजा काट रहा है.
इसे भी पढ़ें --- कांग्रेस का फिर हमला, पूछा- PM को चीन का नाम लेने से गुरेज क्यों?
भारत कई अपराधों के मामले में उसकी गिरफ्तारी की मांग करता है, जिसमें हत्या करने की साजिश, धोखाधड़ी के उद्देश्य से धोखाधड़ी करने की साजिश, और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत हत्या शामिल है. मुंबई में 2008 के आतंकवादी हमलों में उसकी सक्रिय भूमिका मानी जाती है.