scorecardresearch
 

बगदाद स्थित US एंबेसी पर हमला, गिराए गए तीन रॉकेट: इराक सेना

इराक की राजधानी बगदाद में गुरुवार को अमेरिकी दूतावास (US embassy in Baghdad) पर तीन रॉकेट दागे गए हैं. इराक की सेना ने इस हमले की जानकारी दी है.

Advertisement
X
अमेरिकी दूतावास (फाइल फोटो)
अमेरिकी दूतावास (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इराक में अमेरिकी दूतावास पर रॉकेट हमले
  • इराकी सेना ने बताया कि तीन रॉकेट दागे गए, मिलिशिया पर शक

इराक की राजधानी बगदाद में गुरुवार को अमेरिकी दूतावास (US embassy in Baghdad) पर तीन रॉकेट दागे गए हैं. इराक की सेना ने इस हमले की जानकारी दी है. बता दें कि दो दिन पहले ही अमेरिका सेना ने दूतावास के पास घूम रहे एक ड्रोन को नष्ट किया था. इससे पहले इराकी एयरबेस पर मौजूद अमेरिकी सेना के जवानों पर 14 रॉकेट हमले हुए थे. इसमें दो लोग घायल हुए थे. इराक के साथ-साथ सीरिया में भी अमेरिकी सेना को निशाना बनाया जा रहा है. 

खबरों के मुताबिक, दो रॉकेट बगदाद के ग्रीन जोन इलाके में गिरे थे. ग्रीन जोन में कई विदेशी दूतावास और सरकारी इमराते हैं. दूतावास के एंटी रॉकेट सिस्टम ने एक रॉकेट का रुख मोड़ दिया था, वह ग्रीन जोन के पास जाकर गिरा. अबतक हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है. लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये हमले ईरानी समर्थित मिलिशिया ने किए हैं.

पिछले हफ्ते अमेरिका ने मिलिशिया के कई ठिकानों पर एयरस्ट्राइक भी की थी. इन हमलों मे उनके चार लोगों की मौत हुई थी. अमेरिका ने ये हमले इराकी-सीरिया बॉर्डर पर किए थे. हालांकि, ईरान ने अमेरिकी सेना पर इराक और सीरिया में किए जा रहे हमलों का समर्थन नहीं किया है. लेकिन उसने अमेरिका द्वारा ईरान समर्थित ग्रुप पर हमलों की भी निंदा की है.

Advertisement
Advertisement