अमेरिका के न्यूयॉर्क में अगले हफ्ते से संयुक्त राष्ट्र की आम महासभा शुरू हो रही है. कोरोना के मामलों में कुछ राहत मिलने के कारण इस बार अधिकतर देशों के नेता न्यूयॉर्क पहुंचकर ही इसमें हिस्सा लेंगे. लेकिन यहां एक पेच फंस गया है, क्योंकि न्यूयॉर्क के मेयर ने आदेश दिया है कि UNGA की असेंबली में उन ही नेताओं को प्रवेश मिलना चाहिए, जो पूरी तरह से वैक्सीनेटड हो. इस आदेश पर रूस ने आपत्ति जाहिर की है.
समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, न्यूयॉर्क के मेयर ने 9 सितंबर को असेंबली प्रेसिडेंट को चिट्ठी लिखी थी. जिसमें सभी नेताओं, राष्ट्रप्रमुखों, अधिकारियों के वैक्सीनेटेड होने की बात की थी. अब रूस ने इस मसले पर आपत्ति जाहिर की है और कहा है कि क्या वहां के मेयर इस तरह जबरदस्ती कर सकते हैं.
चिट्ठी में साफ लिखा गया है कि अगर असेंबली में किसी खाना है, एक्सरसाइज़ करनी है या कोई और काम करना है तो वैक्सीन लगी होनी ज़रूरी है.
All leaders and diplomats attending the United Nations General Assembly in New York next week will have to provide proof of vaccination, the city government says, sparking anger from Russia.
— AFP News Agency (@AFP) September 16, 2021
More than one hundred leaders plan to attend in personhttps://t.co/R4Xxn8D5NO pic.twitter.com/afVIbaarDK
आपको बता दें कि पिछले साल कोरोना संकट के कारण संयुक्त राष्ट्र की आम महासभा ऑनलाइन हुई थी. लेकिन इस बार लोग न्यूयॉर्क में ही पहुंच रहे हैं. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी इसमें शामिल हो सकते हैं.
दरअसल, कोरोना के फिर से बढ़ते खतरे को देखते हुए न्यूयॉर्क ने इसी सोमवार से कुछ नियम लागू किए हैं. किसी भी तरह की इनडोर एक्टिविटी के लिए तभी इजाजत दी जाएगी, जब हर व्यक्ति वैक्सीन लगवा चुका हो भले ही वो एक ही डोज़ हो.
क्योंकि संयुक्त राष्ट्र आम महासभा एक बड़े हॉल में ही होती है, जहां तमाम देशों के प्रतिनिधि बैठते हैं. ऐसे में इसे भी एक कन्वेंशन हॉल के रूप में तमाम नियमों का पालन करना होगा. रूस के अलावा भी कई देशों ने इसको लेकर आपत्ति जाहिर की है, लेकिन अभी संयुक्त राष्ट्र की ओर से अंतिम फैसला किया जाना बाकी है.