पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ भागकर भारत आईं सीमा हैदर भारत से लेकर पाकिस्तान में भी चर्चा में बनी हुई हैं. पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली सीमा अपना घर-परिवार छोड़कर अपने प्रेमी सचिन के पास रहने भारत आ गई हैं. इसे लेकर पाकिस्तान के एक वर्ग में काफी आक्रोश है. पाकिस्तान के डकैत रानो शार के मंदिरों पर हमले की धमकी के बाद बीते रविवार को सिंध के काशमोर के एक मंदिर पर हमला हुआ था. सिंध में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे हमलों को देखते हुए सिंध के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री जियानचंद एस्सरानी ने डकैतों से आग्रह किया है कि वे हिंदू समुदाय को नुकसान न पहुंचाएं.
पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, सिंध के मंत्री ने यह अपील सिंध प्रांत के विधानसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए की. विधानसभा में मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (MQM-P) के विधायक मंगला शर्मा ने कहा कि सिंध के नदी क्षेत्रों में रहने वाले भारी हथियारों से लैस डाकुओं ने सिंध में एक मंदिर पर हमला करने के लिए रॉकेट लॉन्चरों का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि मंदिर पर हमले की घटना के बाद से हिंदू समुदाय में डर का माहौल है.
सदन में बोलते हुए मंत्री जियानचंद एस्सरानी ने कहा कि डाकू भी इसी देश के रहने वाले हैं और उन्हें ऐसा कोई काम करने से बचना चाहिए जो पाकिस्तान को बदनाम कर सकता है. उन्होंने कहा कि मुझे डर है, अगर सिंध प्रांत में रहने वाले हिंदुओं को कोई नुकसान पहुंचाया जाता है तो दुनियाभर में पाकिस्तान की बदनामी होगी.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में मुस्लिम बहुसंख्यक धार्मिक अल्पसंख्यकों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध बनाए रखे हैं और उन्हें सुरक्षा देने की पूरी कोशिश की है.
उन्होंने कहा, 'हमें यही जीना है और यही मरना है. पाकिस्तान में हिंदू समुदाय ने कोई गलत काम नहीं किया है, इसलिए उनके मंदिरों को नुकसान नहीं पहुंचाया जाना चाहिए.'
सिंध में मंदिरों की सुरक्षा हाई अलर्ट पर
सिंध में मंदिर पर हमले को देखते हुए प्रांत के पुलिस प्रमुख (IGP) गुलाम नबी मेमन ने सिंध के सभी मंदिरों की सुरक्षा के लिए हाई अलर्ट का आदेश दिया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि सिंध के मंदिरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न जिलों में 400 पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है.
सिंध के IGP मेमन ने हिंदुओं से कहा कि वो मंदिरों की सुरक्षा के लिए तैनात अधिकारियों के साथ सहयोग करें. उन्होंने कहा कि प्रांत में रहने वाले अल्पसंख्यकों और अन्य समुदायों की रक्षा करना पुलिस की जिम्मेदारी है.
सीमा हैदर मामले को लेकर डकैतों ने दी थी मंदिरों पर हमले की धमकी
सीमा हैदर के भारत आने से नाराज सिंध प्रांत के डकैतों ने एक वीडियो जारी कर धमकी दी थी कि सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान भेज दिया जाए वरना हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया जाएगा.
वीडियो में डकैत रानो शार कहता दिख रहा था, 'ये हमारी अपील है...हम कबीले वाले हैं. हमारी लड़की इधर से गई है... पाकिस्तान से भारत गई है. ये बात समझ लो. अगर हमारी लड़की को वापस नहीं किया गया तो हम हिंदू मंदिरों पर हमले करेंगे. इज्जत प्यारी है तो सीमा को वापस कर दो. हम बलोच कौम के हैं.'
इस धमकी के बाद ही सिंध में मंदिर पर रॉकेट हमला किया गया था.
प्रेमी सचिन के लिए पाकिस्तान से भागकर भारत आ गई हैं सीमा
सीमा हैदर और सचिन को ऑनलाइन गेम पबजी खेलने के दौरान प्यार हुआ. इसके बाद दोनों में बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और डेढ़ महीने पहले सीमा अपना देश छोड़कर बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत आ गईं. वो सचिन के साथ ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में रह रही थीं. जब पुलिस को ये बात पता चली तब दोनों का प्यार दुनिया के सामने आया.
दोनों की प्रेम कहानी के साथ-साथ चर्चा इस बात की भी हो रही है कि सीमा एक पाकिस्तानी जासूस हो सकती हैं. इसकी जांच के लिए उत्तर प्रदेश की एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (UP ATS) की एक टीम तैयार की गई है जो सीमा और सचिन से पूछताछ कर रही है.