कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ दुनिया में वैक्सीनेशन का काम जारी है. इसी क्रम में अब कई देशों के प्रमुखों को भी कोरोना वैक्सीन लग चुकी है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी स्पुतनिक-वी की दोनों डोज़ लगवा चुके हैं, जिसका खुलासा अब हुआ है.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को जानकारी दी कि उन्होंने इस साल की शुरुआत में ही स्पुतनिक-वी का टीका लगवाया था.
68 साल के व्लादिमीर पुतिन को मार्च, अप्रैल में ही वैक्सीन की दोनों डोज़ लग चुकी हैं. हालांकि, इसके बारे में पहले जानकारी नहीं दी गई थी. ना ही रूसी सरकार द्वारा कोई वीडियो या फोटो जारी किया गया.
व्लादिमीर पुतिन के इस बयान के बाद स्पुतनिक-वी की ओर से भी ट्वीट कर जानकारी दी गई. स्पुतनिक-वी की ओर से ट्वीट किया गया कि राष्ट्रपति पुतिन ने स्पुतनिक-वी लेने की बात कही है, इससे उन्हें हाईलेवल एंटीबॉडी भी बनी है.
President Putin confirms high level of antibodies after vaccination with #SputnikV
— Sputnik V (@sputnikvaccine) June 30, 2021
बुधवार को व्लादिमीर पुतिन ने जानकारी दी कि उन्हें उम्मीद है कि रूस में फिर से लॉकडाउन नहीं लगेगा. बता दें कि हाल ही में एक बार फिर रूस में कोरोना के मामलों में उछाल देखा गया है.
आपको बता दें कि रूस की स्पुतनिक-वी कोरोना के खिलाफ रजिस्टर होने वाली सबसे पहली वैक्सीन में से एक है. कंपनी के मुताबिक, इस वैक्सीन का सफलता प्रतिशत 91 फीसदी से भी ज्यादा है. रूस की इस वैक्सीन का इस्तेमाल कई देशों में किया जा रहा है, जिसमें भारत भी शामिल है.
भारत में डॉ. रेड्डी लैब्स और स्पुतनिक साथ में मिलकर वैक्सीन बना रहे हैं. भारत में इसका प्रोडक्शन शुरू हो गया है, जल्द ही भारत में बनने वाली स्पुतनिक-वी भी बाज़ार में उपलब्ध होंगी.