scorecardresearch
 

कनाडा: टोरंटो में भीषण सड़क हादसा, 5 भारतीय छात्रों की मौत, 2 जख्मी

Toronto road accident: कनाडा के टोरंटो में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इसमें 5 भारतीय छात्रों की मौत हो गई है, वहीं 2 लोग जख्मी बताए गए हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वैन और ट्रैक्टर ट्रेलर के टकराने से हुआ हादसा
  • सभी मृतक छात्रों की उम्र 21 से 24 साल

कनाडा के टोरंटो में बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 5 भारतीय छात्रों की मौत हो गई. जबकि 2 अन्य अस्पताल में भर्ती हैं. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, यह हादसा वैन और ट्रैक्टर ट्रेलर के टकराने के बाद हुआ. 

कनाडा में उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने बताया कि यह हादसा 13 मार्च को हुआ. टोरंटो के पास हुए इस हादसे में 5 भारतीय छात्रों की मौत हो गई. जबकि दो अन्य जख्मी हैं. टोरंटो में भारतीय कंसुलेट जनरल की टीम मदद के लिए मृतक छात्रों के दोस्तों के साथ संपर्क में है.

टोरंटो सन के मुताबिक, हादसे में हरप्रीत सिंह, जसपिंदर सिंह, करनपाल सिंह, मोहित चौहान और पवन कुमार की मौत हो गई. मृतकों की उम्र 21 से 24 साल के बीच बताई जा रही है. सभी मृतक छात्र ग्रेटर टोरंटो और मोंट्रेयल क्षेत्र के बताए जा रहे हैं.

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, हादसा शनिवार सुबह 3.45 बजे हाईवे-401 पर हुआ. पुलिस के मुताबिक, 2 अन्य छात्रों को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement