scorecardresearch
 

इजरायल की सड़कों पर उमड़ा लोगों का हुजूम, उड़ानें ठप्प, क्या कदम पीछे खींचेंगे PM नेतन्याहू?

इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के न्यायिक सुधारों के खिलाफ इजरायल में हजारों लोग सड़कों पर हैं. उनके एक मंत्री के इस्तीफे के बाद से प्रदर्शन और तेज हुए हैं. हालांकि, स्थानीय मीडिया ने खबर दी है कि नेतन्याहू अपने कदम पीछे खींच सकते हैं.

Advertisement
X
पीएम नेतन्याहू के खिलाफ सड़कों पर लोग (Photo- Reuters)
पीएम नेतन्याहू के खिलाफ सड़कों पर लोग (Photo- Reuters)

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ वहां की सड़कों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. नेतन्याहू ने अपनी सरकार के रक्षा मंत्री योआव गैलंट को पद से बर्खास्त कर दिया, जिसके बाद से देशव्यापी प्रदर्शनों में और तेजी आई है. योआव ने नेतन्याहू के न्याय व्यवस्था से जुड़े बदलावों का विरोध किया था, जिसके बाद उन्हें पद से हटा दिया गया. 

प्रदर्शनकारी यरूशलम में नेतन्याहू के आवास के बाहर भी पहुंच गए, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हटाने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया है.

अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी ठप्प

इजरायल के सबसे बड़े ट्रेड यूनियन हिसाद्रुत ने नेतन्याहू के न्यायिक बदलावों से बेहद नाराज है और उसने देशव्यापी हड़ताल बुलाई है. इस कारण इजरायल के तेल अवीव स्थित बेन गुरियन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ाने भी ठप्प हो गई हैं. बताया जा रहा है कि इस हड़ताल को अब इजरायल के मेडिकल एसोसिएशन और स्थानीय प्रशासन के महासंघ ने भी अपना समर्थन दिया है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया भर के इजरायली दूतावासों को भी एक पत्र भेजकर कहा गया है कि देश और विदेश में विदेश मंत्रालय की गतिविधियां आपातकालीन सेवाओं तक सीमित रहेंगी.

सुरक्षा मंत्री ने दी इस्तीफे की धमकी

Advertisement

इजरायल के राष्ट्रपति आइजक हरजोग ने पीएम नेतन्याहू से अपील की है कि वो इस कानून को टाल दें. उनका कहना है कि इस कानून से इजरायली नागरिकों की एकता खतरे में पड़ जाएगी.

वहीं, टाइम्स ऑफ इजरायल ने कहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री ईतामार बेन-गवीर ने कथित तौर पर सरकार से इस्तीफा देने की धमकी दी है. उनका कहना है कि नेतन्याहू अपने न्यायिक बदलावों से जुड़े कानून को नहीं रोकते तो वो पद से इस्तीफा दे देंगे.

अपने कदम पीछे खींचेंगे नेतन्याहू

वहीं, खबर ऐसी भी आ रही है कि अपने ही मंत्रियों और देश भर में चल रहे प्रदर्शनों को देखते हुए नेतन्याहू अपने कदम पीछे खींच लेंगे. अलजजीरा के मुताबिक, इजरायल की स्थानीय मीडिया ने रिपोर्ट किया है कि इजरायली अधिकारियों ने अमेरिका को सूचना दी है कि नेतन्याहू न्यायिक बदलावों के कानून को रोकने की घोषणा करेंगे.

दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस मामले में नेतन्याहू से बात कर मामले को शांत करने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि अमेरिका और इजरायल में लोकतांत्रिक मूल्य अहम है.

Advertisement
Advertisement