भुखमरी और आर्थिक बदहाली झेल रहे पाकिस्तान में इन दिनों हालत खराब हैं. आटे और बिजली जैसी रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करने के लिए भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालत इतनी खराब है कि अब लोग पोल्ट्री फार्म से मुर्गियां भी चोरी करने लगे हैं.
चोरी का ऐसा ही एक वाकया पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के जिले रावलपिंडी से सामने आया है. रावलपिंडी के जटली में 12 हथियारबंद लोगों ने एक पोल्ट्री फार्म पर धावा बोल दिया. आरोपियों ने फार्म में लूटपाट मचा दी. उन्होंने कर्मचारियों को बंधक बनाकर 5 हजार चूजे चुरा लिए और रफूचक्कर हो गए.
देर रात आए थे लुटेरे
पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट डॉन के मुताबिक वारदात के बाद पोल्ट्री फार्म के मालिक वकास अहमद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में कहा गया है कि देर रात करीब 12 लोग पोल्ट्री फार्म पहुंचे. उनमें से कुछ के पास हथियार थे. घटना के समय फार्म में 3 कर्मचारी मौजूद थे. आरोपियों ने तीनों को बंधक बना लिया.
तीन मिनी ट्रक साथ लाए थे
शिकायत में यह भी बताया गया है कि लुटेरे तीन मिनी ट्रक साथ लेकर आए थे. उनमें से कुछ लोग दो मोटरसाइकिल पर भी सवार थे. कर्मचारियों को बाथरूम के अंदर बंधक बनाते ही उन्होंने फार्म में रखी मुर्गियों को ट्रक में भरना शुरू कर दिया. कुछ देर के अंदर ही लुटेरे करीब 30 लाख पाकिस्तानी रुपए के कीमत के 5 हजार चूजे लुटकर फरार हो गए.
ग्रामीणों ने बंधकों को छुड़ाया
घटना के अगले दिन सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने बाथरूम में बंद तीनों कर्मचारियों को बाहर निकाला. पुलिस ने पोल्ट्री फार्म के मालिक की शिकायत पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि, अब तक अपराधियों का पता नहीं चल पाया है.
इतने खराब हुए पाकिस्तान के हाल
पाकिस्तान में हर बीतते दिन के साथ हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. सरकार भी ये मान चुकी है कि देश की आर्थिक स्थित खराब हो चुकी है. ताजा हालातों की बात करें तो गेहूं की किल्लत के चलते आटे के दाम 150 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गए हैं, चिकन 650 रुपये प्रति किलो औद दूध भी 150 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. विदेशी मुद्रा भंडार खत्म होने की कगार पर पहुंच जाने के चलते सरकार जरूरी सामानों का आयात करने में भी सक्षम नहीं है. इसके चलते Petrol-Diesel से लेकर रोजमर्रा के सामानों की कमी से लोग जूझ रहे हैं. रसोई गैस सिलेंडर का दाम 10,000 पाकिस्तानी रुपये तक पहुंच चुका है.