scorecardresearch
 

ननकाना साहिब की सिख लड़की का धर्म परिवर्तन करा हुई थी शादी, कोर्ट ने भेजा आश्रय गृह

अदालत ने आयशा उर्फ जगजीत कौर के भाई मनमोहन सिंह की याचिका पर सुनवाई की. लड़की को कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किया गया. अदालत के आदेश पर लड़की की मुलाकात अलग से एक कमरे में उसके भाई मनमोहन से कराई गई.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

  • भाई की अर्जी पर लाहौर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई
  • कोर्ट ने वास्तविक आयु का पता लगाने को कहा

पाकिस्तान के ननकाना शहर में कथित रूप से सिख लड़की का धर्म परिवर्तन करा शादी के मामले की लाहौर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. हाईकोर्ट ने लड़की की वास्तविक आयु का पता लगाने का निर्देश दिया और उसे 10 दिन के लिए आश्रय गृह भेज दिया.

समाचार एजेंसी आईएएनएस की खबर के अनुसार अदालत ने आयशा उर्फ जगजीत कौर के भाई मनमोहन सिंह की याचिका पर सुनवाई की. लड़की को कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किया गया. अदालत के आदेश पर लड़की की मुलाकात अलग से एक कमरे में उसके भाई मनमोहन से कराई गई.

मुलाकात के बाद मनमोहन ने अदालत से कहा, "मेरी बहन दबाव में है. उसे थोड़ वक्त दिया जाए." इसके बाद न्यायाधीश ने लड़की से पूछा कि भाई से मुलाकात में तुमने क्या तय किया.  लड़की ने अदालत से कहा कि भाई लगातार उससे घर वापस चलने के लिए कहता रहा, लेकिन वह वापस नहीं जाना चाहती.

Advertisement

इस पर मनमोहन के वकील ने कहा कि जगजीत को हस्सान नाम के व्यक्ति ने अगवा किया था. उसके खिलाफ ननकाना साहिब में अपहरण का मामला भी दर्ज है. उन्होंने कहा कि जगजीत कौर नाबालिग है, उसकी उम्र साढ़े पंद्रह साल है और आरोपी ने उसे बुरी नीयत से अगवा किया था.

वकील ने कहा कि जगजीत की उम्र का पता लगाने के लिए ननकाना साहिब में मजिस्ट्रेट को अर्जी दे रखी है लेकिन वह कोई फैसला नहीं कर रहे हैं. उन्होंने हाईकोर्ट से अपील की कि वह लड़की की उम्र का पता लगाने के लिए उसका मेडिकल करवाने का आदेश दें.

Advertisement
Advertisement