बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान चार अक्टूबर से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की हिरासत में हैं और उन्हें अभी तक जमानत नहीं मिल पाई है. आर्यन खान को क्रूज पर चल रही एक रेव पार्टी से हिरासत में लिया गया था. एनसीबी का आरोप है कि आर्यन खान ड्रग सिंडिकेट का हिस्सा हैं. 23 साल के आर्यन खान की गिरफ्तारी का मुद्दा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी छाया हुआ है.
पाकिस्तान के तमाम स्टार्स, और सेलिब्रिटी भी आर्यन खान की गिरफ्तारी के मामले में शाहरुख खान का समर्थन कर रहे हैं. अब पाकिस्तान के एक मशहूर एंकर वकार ज़ाका ने भी शाहरुख खान के समर्थन में ट्वीट किया है.
पाकिस्तान के होस्ट वकार ज़ाका ने ट्वीट किया, "शाहरुख खान सर, आप भारत छोड़िए और अपने परिवार के साथ पाकिस्तान आकर बस जाइए. नरेंद्र मोदी सरकार आपके परिवार के साथ जो कर रही है, वह बिल्कुल गलत है. मैं शाहरुख खान के साथ खड़ा हूं." इस ट्वीट के बाद वो जमकर ट्रोल भी हो रहे हैं.
Sir @iamsrk leave India and shift to Pakistan along with ur family - this is bullshit what @narendramodi Govt is doing with ur family , I stand with SKR
— Waqar Zaka (@ZakaWaqar) October 22, 2021
वकार के इस ट्वीट को लेकर कुछ लोग उनका समर्थन कर रहे हैं तो कुछ लोगों ने उनका मजाक भी उड़ाया. एक यूजर ने शाहरुख के समर्थन में लिखा, शाहरुख खान की पत्नी हिंदू हैं और वह हिंदुओं के त्योहार भी मनाते हैं. जो शख्स अपनी पत्नी के धर्म का भी सम्मान करता है, ये एक सच्चे इंसान की पहचान है. वहीं, कुछ यूजर्स ने वकार ज़ाका को पाकिस्तान की फिल्म इंडस्ट्री की खस्ता हालत की याद दिलाई.
फुरकान नाम के एक यूजर ने लिखा, यहां उसको फिल्म नहीं मिलनी, हमारी इंडस्ट्री का हाल आपको मालूम है, बर्बाद हो चुकी है, अच्छे कंटेंट की यहां कोई उम्मीद नहीं है. वहीं, साद नाम के यूजर ने लिखा, फिल्म मिलना तो दूर की बात है, यहां के सारे प्रोड्यूसर्स मिलकर भी उनकी फीस नहीं दे पाएंगे.
fiada nahi brother yaha usko films hi nahi milni hamari industry ka haal apko malum he doom hochuki he no hope left for good content here.
— M.furqan (@Brownguy96) October 22, 2021
जीशान वारसी नाम के यूजर ने कटाक्ष करते हुए लिखा, हां शाहरुख प्लीज पाकिस्तान आइए और हम टीवी चैनल के किसी चाय पान के ड्रामे में काम करें, मतलब कुछ भी, आपसे ऐसी फिजूल ट्वीट की उम्मीद नहीं थी.
Yes @iamsrk plz come Pakistan aur akar hum tv k Kisi intihai Chay pan k dramay me kaam kareyn,, Matlab Kuch bhi, aap se aisi fuzool tweet ki umeed nahi thi @ZakaWaqar bhai
— Zeeshan warsi (@IamZewarsi) October 22, 2021
आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद कई बॉलीवुड स्टार्स शाहरुख खान के साथ खड़े नजर आए हैं. आर्यन खान जिस दिन हिरासत में लिए गए, उसी दिन सलमान खान शाहरुख खान के घर मन्नत पहुंचे थे. फिल्ममेकर संजय गुप्ता और डिजाइनर फराह खान अली ने भी आर्यन को लेकर शाहरुख खान को सपोर्ट किया है.
हालांकि, पाकिस्तान में आर्यन खान की गिरफ्तारी को कई लोग धर्म के चश्मे से भी देख रहे हैं. पाकिस्तान के प्रमुख अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने कुछ दिन पहले एक आर्टिकल छापा था और सवाल किया था कि क्या आर्यन खान की गिरफ्तारी भारत के सबसे बड़े मुस्लिम हीरो को निशाना बनाने की कोशिश है?
इस आर्टिकल में लिखा था, शाहरुख खान ना केवल एक सफल बॉलीवुड स्टार हैं बल्कि अपने चार्म, एटीट्यूड और हेल्पिंग नेचर के चलते इंडस्ट्री के सबसे मददगार लोगों में भी शुमार किया जाता है. यही कारण है कि ऋतिक रोशन, सुनील शेट्टी, अली फजल, सलमान खान, पूजा भट्ट, फराह अली, संजय गुप्ता, स्वरा भास्कर, जोया अख्तर, रवीना टंडन, सोमी अली जैसे कई सेलेब्स ने शाहरुख को इस मुश्किल घड़ी में सपोर्ट किया.
इस आर्टिकल में ये भी कहा गया कि एक लोकप्रिय मुस्लिम एक्टर के बेटे होने के चलते भी आर्यन के केस को ज्यादा तूल दिया जा रहा है.
आर्टिकल में कहा गया था कि आर्यन का केस एक बार फिर साफ करता है कि भारत में मुस्लिमों के साथ भेदभाव कितना बढ़ गया है. कई पार्टियों के कई नेताओं मसलन उदित राज, महबूबा मुफ्ती और नवाब मलिक के बयानों ने भी कहा है कि चूंकि आर्यन एक मुस्लिम सुपरस्टार का बेटा है, इसलिए उसके मामले को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है.