पश्चिमी केन्या के होमा प्रायद्वीप पर स्थित न्यायंग साइट से मिले 29 लाख साल पुराने कसाईखाने से पुरातत्वविदों ने चौंकाने वाली खोज की है. साइट से पुरातत्वविदों को एक टूल किट मिली है, जिसमें कई तरह के अलग-अलग औजार मौजूद हैं. खोजकर्ताओं का मानना है कि यह अभी तक के इतिहास का सबसे पुराना टूल किट हो सकता है, जिसका स्टोन एज में जानवरों को काटने समेत कई चीजों के लिए इस्तेमाल किया जाता होगा.
पुरातत्वविदों को साइट से प्राचीन टूल किट के साथ-साथ प्राचीन वनमानुष की दाढ़ भी मिली है. इससे यह भी साफ हो गया है कि स्टोन एज में इन औजारों का इस्तेमाल किया जा रहा था. खोजकर्ताओं का मनाना है कि स्टोन एज के इतिहास को करीब से जानने में यह खोज और ज्यादा मदद करेगी.
खोजकर्ताओं को साइट से जो टूल किट मिली है, उसमें पत्थर से बना हथौड़ा और दो नुकीले औजार शामिल हैं. खोजकर्ताओं का मानना है कि इस हथौड़े का इस्तेमाल पत्थर तोड़कर दूसरे औजार बनाने के लिए भी किया जाता होगा.
इतने मजबूत हैं 29 लाख साल पुराने औजार
यह औजार काफी मजबूत हैं, जिनका कई चीजों में इस्तेमाल किया जाता होगा. एक खोजकर्ता ने इस बारे में कहा कि इन औजारों की मदद से किसी चीज को हाथी के दांतों से भी मजबूत तरह से मसल सकते हैं. इतना ही नहीं, ये औजार शेर के नुकीले दांतों से भी बेहतर तरीके से किसी भी चीज को काट सकते हैं.
बता दें कि, खोजकर्ताओं ने साल 2015 में इस साइट पर उत्खनन कार्य शुरू किया था. इसके बाद से ही साइट से कुछ न कुछ ऐसी चीजें मिलती रहीं, जो इतिहास को और ज्यादा करीब से जानने में मददगार साबित हो रही हैं. औजारों के साथ-साथ अभी तक खोजकर्ताओं को साइट से 1776 जानवरों की हड्डियों, दो प्राचीन मनुष्यों के दाढ़-जबड़े और 330 से ज्यादा कलाकृतियां भी मिल चुकी है.