महसा अमीनी की मौत के बाद हिजाब विवाद को लेकर दुनियाभर की आलोचनाओं का सामना कर रहे ईरान ने इराक के कुर्दिस्तान पर मिसाइल अटैक किया है. इस हमले में गर्भवती महिला सहित 13 लोगों की मौत हो गई है और करीब 58 लोग घायल हो गए हैं. ये अटैक ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड ने किया है.
ईरान ने कुर्दिस्तान पर हमले के लिए मिसाइल के साथ-साथ ड्रोन की भी मदद ली है. हमला कुर्दिस्तान में ईरान विरोधी समूहों को निशाना बनाते हुए किया गया है. ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड का कहना है कि कि उन्होंने ऐसे लोगों को हमले में मार गिराया है, जिन्होंने हाल ही में दंगों का समर्थन किया था.
बता दें कि करीब 12 दिन पहले हिजाब न पहनने पर ईरान की पुलिस ने महसा अमीनी नामक महिला को हिरासत में ले लिया था. हिरासत में ही अमीनी की मौत हो गई थी, जिसके बाद पूरे ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन तेज हो गए.
कई प्रदर्शनकारियों की हो चुकी है मौत
बता दें कि महसा अमीनी की हत्या के विरोध में प्रदर्शन पर सुरक्षाबलों की कार्रवाई में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है. सरकार ने बढ़ते प्रदर्शन को देखते हुए ईरान में इंटरनेट प्रतिबंधित कर दिया गया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम को भी बैन किया गया है. उधर यूएन में कई देशों ने प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग की निंदा की है. महसा अमीनी की हत्या के विरोध में न्यूयॉर्क सिटी में भी प्रदर्शन हो रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र भवन के सामने सैकड़ों की संख्या में ईरान के लोगों ने प्रदर्शन किया.
हिजाब जला रहीं, बाल काट रहीं महिलाएं
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान में महिलाएं अलाव जलाकर अपने हिजाब को जलाकर लोगों में खुशी का इजहार कर रही हैं. वहीं कुछ महिलाएं अपने लंबे बालों को काट कर गुस्से का इजहार कर रही हैं.
स्टारलिंक एक्टिव कर रहे- मस्क
हाल ही में दिग्गज बिजनेसमैन और टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क ने ईरान में इंटरनेट बंद होने पर स्टारलिंक का इंटरनेट चालू करने की बात कही थी. टेस्ला के साथ ही स्पेसएक्स के संस्थापक एलॉन मस्क ने कहा था कि ईरान में एंटी हिजाब प्रदर्शन को लेकर ईरान में इंटरनेट बंद होने के बीच सैटेलाइट इंटरनेट सेवा स्टारलिंक को एक्टिव की जा रही है. मस्क ने ये जानकारी अमेरिका के एक सीनियर अधिकारी के ट्वीट पर दी है. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए मस्क ने कहा कि वो ईरान में स्टारलिंक एक्टिव कर रहे हैं.