
गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ जारी जंग में इजरायल को बड़ी सफलता मिली है. इजरायल ने हमास इंटेलिजेंस के डिप्टी हेड शदी बड़ौद को मार गिराया है. शदी बड़ौद ने हमास नेता याहया सिनवार के मिलकर 7 अक्टूबर को इजरायल में हुए हमले की साजिश रची थी. सिनवार 7 अक्टूबर को इजरायल में हुए कत्लेआम का मास्टर माइंड है.
इजरायली सेना के मुताबिक, बड़ौद पहले खान यूनिस क्षेत्र में एक बटालियन कमांडर था. उसने हमास के लिए खुफिया जानकारी इकट्ठा करने में अहम भूमिका निभाई. बड़ौद पर इजरायली नागरिकों के खिलाफ कई आतंकी हमलों की साजिश रचने का आरोप था.

इजरायली सेना ने एक वीडियो भी जारी किया है. इसमें इजरायली एयरफोर्स के विमान एक इमारत को निशाना बना रहे हैं. इजरायल के मुताबिक, इसी हमले में बड़ौद ढेर हो गया. इससे पहले भी इजरायल ने हमास और लेबनान के हिज्बुल्ला के कई कमांडर्स को ढेर कर दिया है.
इससे पहले इजरायली सेना ने हमास के उत्तरी खान यूनिस रॉकेट्स ऐरे के कमांडर हसन अल-अब्दुल्ला को ढेर कर दिया. इजरायली सेना ने इस हमले का भी वीडिया जारी किया है.
IDF fighter jets carried out a precise air strike based on IDF and ISA intelligence and eliminated the Commander of Hamas' Northern Khan Yunis Rockets Array, Hassan Al-Abdullah. pic.twitter.com/HrDD4DXAU2
— Israel Defense Forces (@IDF) October 26, 2023
हमास के 3 सीनियर ऑपरेटिव ढेर
IDF ने खुफिया जानकारी के आधार पर हमास के 3 सीनियर ऑपरेटिव के ठिकानों पर भी हमला किया. इस हमले में दराज तुफ्फाह बटालियन के तीन सीनियर ऑपरेटिव मारे गए. इस बटालियन ने ही 7 अक्टूबर को घुसपैठ कर इजरायल में कत्लेआम मचाया था.
Based on precise IDF and ISA intelligence, IDF fighter jets struck 3 senior Hamas operatives in the Daraj Tuffah Battalion.
— Israel Defense Forces (@IDF) October 26, 2023
The battalion's operatives played a significant role in the invasion and murderous attack against Israel on October 7, and is considered to be the most… pic.twitter.com/WOnmE2Cv3O
फिलिस्तीन के संगठन हमास और इस्लामिक जिहाद ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर भीषण हमला किया था. इस हमले में 1400 लोगों की मौत हुई है. जबकि 5000 से ज्यादा लोग घायल हैं. इतना ही नहीं हमास और इस्लामिक जिहाद ने 220 नागरिकों को अभी भी बंधक बना रखा है. इन हमलों के जवाब में गाजा पट्टी में इजरायल की भीषण बमबारी जारी है. अब तक इजरायली हमलों में 6500 लोगों की मौत हो चुकी है. गाजा हेल्थ मिनिस्ट्री का दावा है कि इनमें से 2700 बच्चे थे. वहीं, 17000 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं.