scorecardresearch
 

कच्चे तेल से लदे जहाज में लगी आग, श्रीलंका की मदद करने पहुंची इंडियन नेवी

एपी की खबर के मुताबिक श्रीलंकाई नौसेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि जहाज के 23 क्रू सदस्यों में से एक लापता है और एक अन्य घायल है. नेवी के प्रवक्ता कैप्टन इंडिका सिल्वा ने कहा कि आग न्यू डायमंड के इंजन कक्ष में लगी, जो कुवैत से कच्चे तेल को भारत ले जा रहा था और फिर फैल गई.

Advertisement
X
तेल से लदे जहाज में लगी आग
तेल से लदे जहाज में लगी आग
स्टोरी हाइलाइट्स
  • श्रीलंका ने भारत से मांगी थी मदद
  • नौसेना ने जहाजों को किया डायवर्ट
  • इंडियन कोस्ट गार्ड ने भी की मदद

भारत ने एक बार फिर एक अच्छे पड़ोसी होने का उदाहरण पेश किया. दरअसल, कच्चे तेल से लदे एक जहाज में आग लगने के बाद श्रीलंका की नेवी ने इंडियन कोस्ट गार्ड से मदद मांगी थी जिसके बाद भारत ने तुरंत बचाव दल को रवाना किया.

एपी की खबर के मुताबिक श्रीलंकाई नौसेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि जहाज के 23 क्रू सदस्यों में से एक लापता है और एक अन्य घायल है. नेवी के प्रवक्ता कैप्टन इंडिका सिल्वा ने कहा कि आग न्यू डायमंड के इंजन कक्ष में लगी, जो कुवैत से कच्चे तेल को भारत ले जा रहा था और फिर फैल गई.

भारतीय नौसेना के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी इस बात की जानकारी दी गई है. ट्वीट में लिखा गया है कि श्रीलंका के तट से निकले एमटी न्यू डायमंड में आग लगने की घटना सामने आई है. क्षेत्र में मौजूद इंडियन नेवी के जहाजों को मिशन में लगाया गया है, उन्हें रेस्क्यू ऑपरेशन और मदद करने के लिए डायवर्ट कर दिया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन श्रीलंका अधिकारियों के साथ मिलकर किया जा रहा है.

Advertisement

इससे पहले इस घटना के संबंध में इंडियन कोस्ट गार्ड के ट्विटर हैंडल से भी ट्वीट किया गया था. इंडियन कोस्ट गार्ड के ट्वीट में लिखा गया है कि 'एमटी न्यू डायमंड' श्रीलंका तट से 37 नॉटिकल माइल्स पूर्व में हैं. इंडियन कोस्ट गार्ड ने कहा है कि तीन जहाजों और डोर्नियर विमान को तुरंत भेज दिया गया है. इस ट्वीट में जहाज में आग के साथ धमाके होने की भी बात कही गई है. बताया जा रहा है कि जहाज में करीब 2 लाख मीट्रिक टन क्रूड ऑइल है.

इंडियन कोस्ट कार्ड ने अपने इसको लेकर एक और ट्वीट किया है. अगले ट्वीट में उसने लिखा है, ''श्रीलंका नेवी की तरफ से इंडिया कोस्ट कार्ड से तेल टैंकर में आग और विस्फोट के बाद मदद मांगी गई है. आईसीजी जहाजों और विमान को मदद के लिए तुरंत तैनात किया गया है." इंडियन कोस्ट गार्ड के इस ट्वीट में रक्षामंत्री और विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता को भी टैग किया गया है.

 

Advertisement
Advertisement