scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

एक्ट्रेस के गाउन में घुस गया वो...

एक्ट्रेस के गाउन में घुस गया वो...
  • 1/18
भारी सिक्योरिटी और मीडिया की चकाचौध के बीच कॉन फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर एक हैरान कर देने वाला हादसा हुआ.
एक्ट्रेस के गाउन में घुस गया वो...
  • 2/18
एक सिरफिरा शख्स मशहूर अमेरिकी अभिनेत्री अमेरिका फरेरा के गाउन में जा घुसा.
एक्ट्रेस के गाउन में घुस गया वो...
  • 3/18
अमेरिका फरेरा रेड कार्पेट पर फोटोग्राफरों को पोज दे रही थीं कि तभी ब्लैक सूट पहने एक शख्स फरेरा के सफेद गाउन में घुस गया.
Advertisement
एक्ट्रेस के गाउन में घुस गया वो...
  • 4/18
फरेरा फिल्म ‘हाऊ टू ट्रेन योर ड्रैगन 2’ के प्रीमियर के लिए आई थीं.
एक्ट्रेस के गाउन में घुस गया वो...
  • 5/18
युवक की इस हरकत से आसपास मौजूद हस्तियां हक्के-बक्के रह गए.
एक्ट्रेस के गाउन में घुस गया वो...
  • 6/18
हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत हरकत में आकर उस शख्स को काबू कर लिया.
एक्ट्रेस के गाउन में घुस गया वो...
  • 7/18
पकड़े गए शख्स को यूक्रेन का बताया जा रहा है.
एक्ट्रेस के गाउन में घुस गया वो...
  • 8/18
प्रोफेशन से ये शख्स पत्रकार बताया जा रहा है.
एक्ट्रेस के गाउन में घुस गया वो...
  • 9/18
बताया जाता है कि वह मशहूर हस्तियों के साथ ऐसी गलत हरकतें करता रहा है.
Advertisement
एक्ट्रेस के गाउन में घुस गया वो...
  • 10/18
कान फेस्टिवल में बहुत सुरक्षा होती है. ऐसे में इस तरह की घटना होना बहुत बड़ी बात है.
एक्ट्रेस के गाउन में घुस गया वो...
  • 11/18
फरेरा ने जैसे ही देखा कि उनके साथ कोई बदसलूकी कर रहा है उन्होंने फौरन उस सिरफिरे से अपना पीछा छुड़ाया.
एक्ट्रेस के गाउन में घुस गया वो...
  • 12/18
यूक्रेन का यह शख्स अपनी शर्मनाक हरकतों के लिए पहले से ही काफी बदनाम है.
एक्ट्रेस के गाउन में घुस गया वो...
  • 13/18
इस हादसे के बाद फरेरा काफी दुखी और निराश हो गई थी.
एक्ट्रेस के गाउन में घुस गया वो...
  • 14/18
हादसे के बाद फरेरा सदमे में आ गई थी.
एक्ट्रेस के गाउन में घुस गया वो...
  • 15/18
सिरफिरे युवक को पकड़कर सुरक्षाकर्मी बाहर ले जाते हुए.
Advertisement
एक्ट्रेस के गाउन में घुस गया वो...
  • 16/18
2012 में एक इवेंट के दौरान इस युवक ने विल स्मिथ के साथ बदतमीजी की थी. विल स्मिथ को उसने किस करने की कोशिश की थी. सिरफिरे युवक की इस हरकत पर ऐक्टर विल स्मिथ काफी भड़क गए थे और जवाब में उन्होंने उसे एक थप्पड़ जड़ दिया था.
एक्ट्रेस के गाउन में घुस गया वो...
  • 17/18
फरेरा को Betty Suarez में अपने दमदार अभिनय के लिए जाना जाता है.
एक्ट्रेस के गाउन में घुस गया वो...
  • 18/18
अमेरिका फरेरा एक मशहूर अमेरिका अभिनेत्री हैं. वह लॉस एंजेलिस की रहने वाली हैं.
Advertisement
Advertisement