भारी सिक्योरिटी और मीडिया की चकाचौध के बीच कॉन फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर एक हैरान कर देने वाला हादसा हुआ.
एक सिरफिरा शख्स मशहूर अमेरिकी अभिनेत्री अमेरिका फरेरा के गाउन में जा घुसा.
अमेरिका फरेरा रेड कार्पेट पर फोटोग्राफरों को पोज दे रही थीं कि तभी ब्लैक सूट पहने एक शख्स फरेरा के सफेद गाउन में घुस गया.
फरेरा फिल्म ‘हाऊ टू ट्रेन योर ड्रैगन 2’ के प्रीमियर के लिए आई थीं.
युवक की इस हरकत से आसपास मौजूद हस्तियां हक्के-बक्के रह गए.
हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत हरकत में आकर उस शख्स को काबू कर लिया.
पकड़े गए शख्स को यूक्रेन का बताया जा रहा है.
प्रोफेशन से ये शख्स पत्रकार बताया जा रहा है.
बताया जाता है कि वह मशहूर हस्तियों के साथ ऐसी गलत हरकतें करता रहा है.
कान फेस्टिवल में बहुत सुरक्षा होती है. ऐसे में इस तरह की घटना होना बहुत बड़ी बात है.
फरेरा ने जैसे ही देखा कि उनके साथ कोई बदसलूकी कर रहा है उन्होंने फौरन उस सिरफिरे से अपना पीछा छुड़ाया.
यूक्रेन का यह शख्स अपनी शर्मनाक हरकतों के लिए पहले से ही काफी बदनाम है.
इस हादसे के बाद फरेरा काफी दुखी और निराश हो गई थी.
हादसे के बाद फरेरा सदमे में आ गई थी.
सिरफिरे युवक को पकड़कर सुरक्षाकर्मी बाहर ले जाते हुए.
2012 में एक इवेंट के दौरान इस युवक ने विल स्मिथ के साथ बदतमीजी की थी. विल स्मिथ को उसने किस करने की कोशिश की थी. सिरफिरे युवक की इस हरकत पर ऐक्टर विल स्मिथ काफी भड़क गए थे और जवाब में उन्होंने उसे एक थप्पड़ जड़ दिया था.
फरेरा को Betty Suarez में अपने दमदार अभिनय के लिए जाना जाता है.
अमेरिका फरेरा एक मशहूर अमेरिका अभिनेत्री हैं. वह लॉस एंजेलिस की रहने वाली हैं.