
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फर्नीचर की दुकान में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. आगजनी की इस घटना में लाखों रुपयों का सामान जलकर खाक हो गया. मामला केशव नगर पुलिस चौकी के पास स्थित कबाड़ मंडी का है. यहां सोमवार देर रात को फर्नीचर की एक दुकान में अचानक से आग लग गई.
दुकान में लड़की का सामान रखा हुआ था. जिस कारण आग ने जल्द ही विकराल रूप ले लिया. तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई. लेकिन जब दमकल विभाग की गाड़ियां वहां पहुंचीं तब तक आग और ज्यादा फैल गई थी. दुकान के पास नीम का पेड़ जलकर खाक हो चुका था. साथ में ही गाड़ी रिपेयरिंग की भी दुकान थी जहां काफी संख्या में गाड़ियां खड़ी थीं. उन्हें तुरंत वहां से हटाया गया.

आग इतनी भीषण थी कि वहां मौजूद लोग यहां वहां भाग रहे थे. तो कुछ लोग आगजनी की घटना को मोबाइल के कैमरे में भी रिकॉर्ड करने लगे. गनीमत ये रही इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. हालांकि, फर्नीचर की दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया. फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने 40 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया. पुलिस की मानें तो आग कैसे लगी अभी तक इसका कारण पता नहीं लग पाया है. पता लगाया जा रहा है कि कैसे और कहां से आग लगी.
घर में लगी आग, दो बच्चियों की जिंदा जलकर मौत
हाल ही में हापुड़ जिले में शॉर्ट सर्किट से एक घर में आग लग गई थी. जिस कारण दो मासूम बच्चियों की जिंदा जलकर मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, बिहुनी गांव में मंजेश उर्फ प्रवीन प्रजापति का परिवार रहता है. उसकी दो बच्चियां मिष्ठी (6 साल) और दीपांशी (6 महीने) घर में ही थीं. अचानक मकान में लगे बिजली के बोर्ड में शॉर्ट सर्किट हुआ. इससे आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरा घर अपनी चपेट में ले लिया. इसकी जद में दोनों बच्चियां भी आ गईं और बुरी तरह झुलस गईं. कुछ ही देर में दोनों की मौत हो गई. मकान में आग की ऊंची-ऊंची लपटें देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. उन्होंने आग बुझाने के प्रयास शुरू करने के साथ ही पुलिस को जानकारी दी. सूचना मिलते ही थाना बहादुरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मकान के अंदर से दोनों बच्चियों के शवों को बाहर निकाला.