वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है. इसी बीच योगी सरकार में मंत्री रघुराज सिंह ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 4 लाख मस्जिदों को मुक्त करा कर हिंदुओं को सौंपा जाए. रघुराज सिंह ने कहा, दूसरे पक्ष का काम है कि उन्हें शांति स्थापित रखनी चाहिए.
रघुराज सिंह यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा, ''दूसरे पक्ष को हिंदुओं की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए. देश की 150 करोड़ आबादी में से 120 करोड़ हिंदू हैं. जबकि दूसरा पक्ष सिर्फ 25 करोड़ है. उन्होंने कहा, औरगंजेब ने देशभर में 4 लाख मंदिरों को तोड़कर मस्जिद बनवाई थी. इसलिए कह रहा हूं कि देशभर की 4 लाख मस्जिदों को तत्काल प्रभाव से हिंदुओं को सौंपना चाहिए और इनको हिंदू मंदिर बना देना चाहिए.
ज्ञानवापी पर चली हाईकोर्ट में सुनवाई
इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट में बुधवार को वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद के ASI सर्वे के खिलाफ मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुनवाई हुई. इस दौरान मुस्लिम पक्ष ने याचिका में 7 दलील दी हैं. मुस्लिम पक्ष का दावा है कि ज्ञानवापी मस्जिद पिछले 1000 साल से भी ज्यादा समय से वहां पर मौजूद है और 1669 में वाराणसी में कोई मंदिर किसी बादशाह के आदेश से नहीं तोड़ा गया.
ASI सर्वे पर लगे रोक- मुस्लिम पक्ष
पिछले दिनों जिला जज एके विश्वेश ने मस्जिद परिसर का वैज्ञानिक सर्वे कराने का आदेश दिया था. ASI को 4 अगस्त तक सर्वे की रिपोर्ट वाराणसी की जिला अदालत को सौंपनी थी. इसी आदेश के बाद ASI की टीम सोमवार को ज्ञानवापी का सर्वे करने पहुंची थी. लेकिन मुस्लिम पक्ष ने इस सर्वे पर रोक की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. कोर्ट ने सर्वे पर दो दिन के लिए रोक लगाते हुए मस्जिद कमेटी को हाईकोर्ट जाने को कहा था. इसके बाद मुस्लिम पक्ष ने मंगलवार को हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी. इस पर आज सुनवाई हो रही है.