उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में रविवार को एक भीषण सड़क हादसे में 19 साल के युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई. यह हादसा रायबरेली–सुल्तानपुर हाईवे पर गोसाई ताल के पास उस वक्त हुआ, जब भाई-बहन अपनी मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे और सामने से आ रहे ट्रक से उनकी आमने-सामने टक्कर हो गई.
हादसे में भाई की मौत, बहन की हालत गंभीर
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान विकास मौर्य के रूप में हुई है, जबकि घायल बहन का नाम पिंकी मौर्य बताया गया है. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आसपास मौजूद ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों को गंभीर हालत में फुरसतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए. हालांकि डॉक्टरों ने जांच के बाद विकास मौर्य को मृत घोषित कर दिया, जबकि पिंकी मौर्य का इलाज जारी है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
फुरसतगंज थाना प्रभारी नंद यादव ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के बाद फरार हुए ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी गई है. ट्रक की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है.
स्थानीय लोगों के अनुसार, रायबरेली–सुल्तानपुर हाईवे पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही के चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं. गोसाई ताल के पास सड़क पर मोड़ और तेज रफ्तार ट्रकों की आवाजाही दुर्घटनाओं का कारण बनती है. ग्रामीणों ने प्रशासन से इस इलाके में ट्रैफिक नियंत्रण और सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है.
घर का इकलौता कमाने वाला था विकास मौर्य
हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार वालों के अनुसार, विकास मौर्य घर का इकलौता कमाने वाला था और उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. वहीं घायल बहन की हालत को लेकर परिजन चिंतित हैं.