scorecardresearch
 

नरक सा मंजर, यहां धकधकती आग के बीच छुट्टियां मनाने क्यों आ रहे लोग?

volcano eruption: हैरानी की बात ये है कि ज्वालामुखी में विस्फोट अब भी हो रहा है. फिर भी लोग इसके बेहद करीब जा रहे हैं. यहां कितना ही खतरा क्यों न हो लोग इससे कतई डरते नहीं दिख रहे.

Advertisement
X
ज्वालामुखी फटने के बाद देखने आ रहे लोग (तस्वीर- AFP/Getty Images)
ज्वालामुखी फटने के बाद देखने आ रहे लोग (तस्वीर- AFP/Getty Images)

आइसलैंड के ग्रिंडाविक में एक ज्वालामुखी फटा है. जिसके कारण लंबे क्षेत्र में लावा फैल रहा है. आसमान में धुंआ उठ रहा है. जिससे वो काले रंग का हो गया है. लोगों की जान को खतरा बताया गया है. उन्हें सलाह दी गई है कि वो इसके करीब न जाएं. लेकिन फिर भी लोग किसी की बात नहीं सुन रहे. और बड़ी संख्या में यहां छुट्टी मनाने के लिए आ रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि ज्वालामुखी में विस्फोट अब भी हो रहा है. फिर भी लोग इसके बेहद करीब जा रहे हैं. 

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, इस ज्वालामुखी का नाम सुंधजुका है और ये ग्रिंडाविक शहर के पास स्थित है. यहां सोमवार को बड़े पैमाने पर विस्फोट शुरू होने के बाद धधकता लावा और धुआं देखा गया.

यहां कितना ही खतरा क्यों न हो लोग इससे कतई डरते नहीं दिख रहे. पर्यावरण मंत्रालय लोगों के ज्वालामुखी के इतने करीब जाने से खुश नहीं है. उसने एक बयान जारी कर कहा, 'अपने अलावा किसी और के बारे में भी सोचें और कृपया सार्वजनिक सुरक्षा के दिशा-निर्देशों का पालन करें.'

आइसलैंड की पुलिस ने भी इस पर चिंता व्यक्त की है. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, 'विस्फोट शुरू हो गया है. हम लोगों से अनुरोध करते हैं कि वो इसके सामने न जाएं और विस्फोट वाली की दिशा में भी न जाएं. यह जरूरी है कि सड़कें और अन्य चीजें आने जाने के लिए सुलभ रहें.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement