सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक बच्चा अपने पिता के लाइव इंटरव्यू (Live TV Interview) के दौरान डांस करते हुए दिखाई दिया. बच्चा कभी जुबान निकालकर चिढ़ाता तो कभी मुंह बनाकर.
बच्चे की ये सारी हरकतें टीवी पर लाइव इंटरव्यू के दौरान कैमरे में कैद हो रही थीं. इस दौरान एंकर और बच्चे के पिता दोनों लाइव टीवी मुस्कुराने लगते हैं. आप भी वीडियो देखने के बाद हंसने लगेंगे.
क्या है वीडियो में?
वीडियो में, सूट-बूट पहने पिता को हेडफ़ोन लगाए टीवी पर LIVE इंटरव्यू देते हुए देखा जा सकता है. वह ब्लूमबर्ग सर्विलांस (Bloomberg Surveillance) चैनल पर होस्ट के साथ बातचीत में पूरी तरह से तल्लीन थे. इसी बीच उनका बेटा कमरे में एंटर करता है. वह पिता के पीछे खड़े होकर मुंह चिढ़ाने लगता है. उसकी ये सारी हरकतें लाइव दर्शक देख रहे थे. हालांकि, बच्चे के पिता उसे स्क्रीन के सामने से हटा देते हैं.
A special guest on @bsurveillance was very excited about Weidmann’s departure from the Bundesbank pic.twitter.com/o2sgMk2MK0
— Aggi (@aggichristiane) October 20, 2021
लेकिन वह दोबारा से लौट आता है. इस बार वह अपने पिता के पीछे नाचने लगा. उसने मजाकिया अंदाज में दर्शकों को अपनी जुबान दिखाई और मुंह चिढ़ाया. शो के एंकर भी बच्चे की इन हरकतों पर हंसने लगे. पिता भी लाइव के दौरान ही मुस्कुराने लगे.
इस वीडियो को ट्विटर पर @aggichristiane नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जो अब वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. किसी ने इसे फनी बताया तो किसी बच्चे को शैतान बताया.