आधुनिकता के इस दौरान में व्यस्त रहने के कारण रिश्तों में दूरियां आ रही हैं. लोगों के पास एक दूसरे से बात करने का वक्त भी नहीं होता. ऐसे में रिश्तों में शक की एंट्री होते देर नहीं लगती. अब सोशल मीडिया पर एक चैलेंज चल रहा है. जिसके जरिए महिलाएं अपने पार्टनर की वफादारी चेक कर रही हैं. ये टिकटॉक पर शुरू हुआ है, जिसका नाम 'नेम अ विमेन' है. एप पर #nameawoman को 119 मिलियन से भी अधिक व्यूज मिले हैं. इसके तहत महिलाएं अपने पार्टनर से किसी एक लड़की का नाम लेने को कहती हैं.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, महिलाएं अपने पार्टनर से बोलती हैं कि उन्हें अपने दिमाग में आने वाला किसी भी महिला का नाम बोलना है. अपने प्यार की परीक्षा लेने के लिए अधिकतर महिलाएं अपने बॉयफ्रेंड पर इसका टेस्ट कर रही हैं. टेस्ट में अधिकतर पुरुष फेल हो रहे हैं. कई तो एतिहासिक हस्तियों के नाम ले रहे हैं. केट नामक एक यूजर ने वायरल वीडियो में अपने पार्टनर से कहा, 'मैं चाहती हूं कि तुम मुझ पर एक एहसान करो और एक महिला का नाम लो.'
उसके इस वीडियो को 17 मिलियन व्यूज मिले हैं. वो कई बार अपने पार्टनर से पूछती है लेकिन वो नाम नहीं बताता. फिर आखिर में वो अमेरिकी महिला अधिकार कार्यकर्ता सुजैन बी. एंथनी का नाम लेता है. इसके अलावा क्रिएटर बैले लिस्टर ने भी अपने पार्टनर से यही सवाल पूछा. इस चैलेंज में बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं. महिलाओं की शिकायत है कि उनके पार्टनर के दिमाग में वो नहीं हैं. अगर होतीं तो उन्हीं का नाम लेते. लेकिन वो कभी आज के वक्त की फेमस हस्तियों के नाम ले रहे हैं या फिर इतिहास की मशहूर महिलाओं के नाम ले रहे हैं.