आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इतिहास रच दिया है. यह जीत केवल एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि 18 साल की लंबी प्रतीक्षा का अंत थी, जिसका इंतजार हर आरसीबी फैन को था. सभी फैंस इस जीत का जश्न मना रहे हैं. RCB के पूर्व मालिक विजय माल्या ने टीम को जीत की बधाई देते हुए एक ट्वीट किया, लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. इसी बीच अब उनके बेटे सिद्धार्थ माल्या का वीडियो भी सामने आया है.
विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या भी अपनी खुशी को रोक नहीं पाए. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे RCB की जीत का जश्न मना रहे हैं. वीडियो में जैसे ही जीत की घोषणा होती है, सिद्धार्थ की आंखों में आंसू छलक आते हैं और वे दोनों हाथ उठाकर ज़ोर से चिल्लाते हैं "RCB...!". हालांकि, फैंस ने विजय माल्या की तरह उनके बेटे को भी खूब ट्रोल किया है.
लोग बोले- कमरे में इतनी छोटी टीवी क्यों?
इस वीडियो पर फैंस के रिएक्शन भी कुछ कम मजेदार नहीं हैं. एक यूज़र ने पूछा, इतनी छोटी टीवी में मैच क्यों देखा? तुम्हारे पास तो पैसे बहुत होंगे. दूसरे ने लिखा, भाई, इतनी खुशी में पापा को इंडिया ले आओ. वहीं, एक तीसरे यूज़र ने उनके कमरे को देखकर कहा, ये PG में रहने लगे क्या? एक और यूजर ने लिखा, ब्रो कर्जा चुका दो पहले."
विजय माल्या भी पोस्ट कर हुए ट्रोल
आरसीबी की जीत पर विजय माल्या ने जैसे ही बधाई दी, सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई. लोगों ने उन्हें ट्रोल करने का ये मौका भी नहीं छोड़ा. किसी ने लिखा कि भाई जीत का क्रेडिट मत लो, अच्छा मौका है... पैसे लौटा दो.
वहीं एक यूजर ने विराट को लेकर लिखा कि विराट ने अपना सपना पूरा कर लिया, अब तुम्हारी बारी है. SBI का कर्ज चुका दो, उसका सपना भी पूरा कर दो.
बता दें कि विजय माल्या ने मार्च 2016 में देश छोड़ दिया था. भारत में उन पर करीब 9000 करोड़ रुपये के डिफॉल्ट से जुड़े कई मामले दर्ज हैं. 5 जनवरी 2019 को मुंबई की एक विशेष अदालत ने उन्हें 'भगोड़ा आर्थिक अपराधी' घोषित कर दिया था. इसके अलावा, 11 जुलाई 2022 को सुप्रीम कोर्ट ने एक अदालती अवमानना मामले में उन्हें चार महीने की जेल की सजा भी सुनाई थी.