scorecardresearch
 

पहाड़ से नीचे के बजाय ऊपर जा रहा Water Fall का पानी, देखें VIDEO

Wonder of Nature: वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे हरे-भरे पहाड़ों के बीच से पानी बह रहा है. लेकिन हवा इतनी तेज है कि जलधारा नीचे के बजाय ऊपर की ओर जा रही है. ये नजारा बेहद खूबसूरत है. 

Advertisement
X
IFS ऑफिसर ने शेयर किया Naneghat Reverse Waterfall का वीडियो
IFS ऑफिसर ने शेयर किया Naneghat Reverse Waterfall का वीडियो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रिवर्स वाटर फॉल का वीडियो
  • लोगों ने बताया - Wonder of Nature

Reverse Waterfall: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वाटर फॉल (Water Fall) नीचे के बजाय ऊपर की ओर बह रहा है. एक IFS ऑफिसर ने इस वीडियो को शेयर किया है, जिसे लाखों बार देखा जा चुका है. उन्होंने वाटर फॉल के रिवर्स बहने की वजह भी बताई है. 

वीडियो शेयर करते हुए IFS Susanta Nanda ने बताया कि ये वाटर फॉल महाराष्ट्र के Naneghat हिल स्टेशन में स्थित है. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'जब हवा की गति का परिमाण गुरुत्वाकर्षण बल के बराबर और विपरीत होता है. तब वेस्टर्न घाट रेंज के नानेघाट में वाटर फॉल अपने सबसे अच्छे रूप में गिरता है. मानसून की सुंदरता.'

हरे-भरे पहाड़ों के बीच से पानी बह रहा

IFS ऑफिसर के इस वीडियो को साढ़े तीन लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे हरे-भरे पहाड़ों के बीच से पानी बह रहा है. लेकिन हवा इतनी तेज है कि जलधारा नीचे के बजाय ऊपर की ओर जा रही है. ये नजारा बेहद खूबसूरत है. 

दरअसल, हवा की गति का परिमाण (Magnitude) गुरुत्वाकर्षण बल (Gravity) के बराबर और विपरीत होने के कारण पानी की धार ऊपर की ओर जा रही थी.  

Advertisement

वायरल वीडियो में पहाड़ के चारों ओर हरे-भरे पेड़-पौधे दिखाई दे रहे हैं. ऊपर बादल तैर रहे हैं. पानी की धार नीचे गिरने के बजाय तेज हवा में गोते खाते हुए ऊपर की ओर जा रही है. ये दृश्य इतना खूबसूरत है कि किसी के भी दिल को छू सकता है. वीडियो पर काफी यूजर्स ने रिएक्ट किया है. वहीं, 16,000 से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है. 

एक यूजर ने लिखा- मैंने इस जगह का दौरा किया है. धरती पर स्वर्ग है ये जगह. वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा- क्या शानदार नजारा है.

Viral News: कंपनी ने गलती से भेजी करोड़ों सैलरी, इस्तीफा देकर भाग गया बंदा!

Advertisement
Advertisement