scorecardresearch
 

Valentine's Day पर मालिक ने अपनी गाय के साथ ये क्या कर दिया? वीडियो वायरल

Painted Cow Video: एक गाय का वीडियो लोगों को खूब पसंद आया. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खूब खींचा. गाय के साथ उसका मालिक भी नजर आ रहा है. वो उसे अपने साथ कहीं लेकर जाता दिख रहा है.

Advertisement
X
वैलेंटाइन डे के मौके पर गाय का वीडियो वायरल हुआ (तस्वीर- X/ @RealUntoldStory)
वैलेंटाइन डे के मौके पर गाय का वीडियो वायरल हुआ (तस्वीर- X/ @RealUntoldStory)

वैलेंटाइन डे के मौके पर सोशल मीडिया तरह तरह की पोस्ट से भरा हुआ था. लोग अपने अपने तरीके से प्यार का इजहार कर रहे थे. कोई अपने पार्टनर के लिए तो कोई खुद के लिए प्रेम का महत्व बता रहा था. लोगों ने गुलाब से लेकर रोमांटिक डिनर तक की तस्वीरें शेयर कीं.

इस दौरान एक गाय का वीडियो भी लोगों को खूब पसंद आया. इसके वायरल होने के पीछे का कारण था, इस पर बनी पेंटिंग. जिसमें एक लड़का एक लड़की को प्रपोज करता नजर आ रहा है.

लड़के के कार्टून ने अपने हाथों में फूलों का गुलदस्ता लिया हुआ है. पेंटिंग को इस तरीके से बनाया गया है कि जब गाय चलती है, तो लगता है कि लड़की आगे आगे और लड़का उसके पीछे पीछे आ रहा है.

इसमें रंगों को भी काफी चटकीला रखा गया है, जिससे ये पेंटिंग अधिक जीवंत नजर आ रही है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खूब खींचा है.

गाय के साथ उसका मालिक भी नजर आ रहा है. वो उसे अपने साथ कहीं लेकर जाता दिख रहा है. 

वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर @RealUntoldStory नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे अभी तक 15.4 हजार लोगों ने देख लिया है.

Advertisement

वहीं वीडियो को बड़ी संख्या में लोगों ने लाइक भी किया है. इसे खूब शेयर भी किया जा रहा है. लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

लोग आर्टिस्ट के टैलेंट की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'महिला ज्यादा बेहतर दिख रही है.' एक अन्य यूजर का कहना है, 'शानदार टैलेंट.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement