scorecardresearch
 

पढ़ाई के लिए दी थी जीवनभर की कमाई, बेटे ने गर्लफ्रेंड पर उड़ाई, कोर्ट पहुंची मां

Mother Sues Son: एक मां अपने ही बेटे खिलाफ कोर्ट पहुंच गई. उसने बेटे की पढ़ाई के लिए अपनी जीवनभर की कमाई उसे दे दी थी. लेकिन उसने ये पैसा अपनी गर्लफ्रेंड पर खर्च कर दिया. मामले में कोर्ट ने फैसला सुनाया है.

Advertisement
X
बेटे ने गर्लफ्रेंड पर खर्च किए मां के दिए पैसे (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)
बेटे ने गर्लफ्रेंड पर खर्च किए मां के दिए पैसे (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

एक मां ने ढेर सारा पैसा देकर बेटे को विदेश में पढ़ाई करने के लिए भेजा. ये पैसा उसकी यूनिवर्सिटी ट्यूशन फीस के लिए था. महिला ने जीवनभर की कमाई बेटे की पढ़ाई के लिए कुर्बान कर दी. लेकिन बेटे ने इस पैसे का इस्तेमाल फीस देने के बजाय किसी और चीज पर किया. जब महिला को इसका पता चला तो वो बेटे के खिलाफ कोर्ट गई. दरअसल 41 साल की लुइ के 19 साल के बेटे जियाओवेई ने इस पैसे से अपनी गर्लफ्रेंड के लिए नई कार खरीद ली थी.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, ये मामला चीन के सिचुआन प्रांत का है. लुइ का बेहद कम उम्र में ही पति से तलाक हो गया था. उन्होंने अकेले बेटे को पाल पोसकर बड़ा किया. उन्होंने दूसरी शादी करने से पहले अपनी जीवनभर की कमाई 500,000 युआन (करीब 57 लाख रुपये) अपने बेटे जियाओवेई के नाम कर दी. ताकि नए पति को भविष्य में ये पैसा न देना पड़ा. उन्होंने बेटे से कहा कि ये पैसा उसकी विदेश में पढ़ाई के लिए है. उन्होंने बेटे से वादा किया कि अगर वो कड़ी मेहनत करेगा, तो वह उसे 500,000 युआन और देंगी. उसका यूनिवर्सिटी में दाखिला हो चुका था.
 
लुइ अपने साथ बैंक की पासबुक रखती थीं. उन्हें लगता था कि बेटा ये जिम्मेदारियां संभालने के लिए अभी बहुत छोटा है. हालांकि वो उस वक्त हैरान रह गईं, जब उन्हें पता चला कि बेटे ने बैंक अकाउंट से सारा पैसा निकाल लिया है. उन्हें पता चला कि बेटे ने पासबुक खोने की शिकायत दर्ज कराई. फिर उसने पैसा निकालने के लिए अकाउंट का पासवर्ड ही बदल दिया. लुइ को पता चला कि उनके बेटे ने सारा पैसा गर्लफ्रेंड वू को ट्रांसफर कर दिया है. इसमें से उसने 200,000 युआन (करीब 22 लाख रुपये) से गिफ्ट के तौर पर उसके लिए नई कार खरीदी और उसे ट्रिप पर भी लेकर गया.

Advertisement

जब लुइ ने बेटे से कहा कि बाकी के बचे 300,000 युआन (करीब 34 लाख रुपये) लौटा दे, तो उसने इससे इनकार कर दिया. बेटे ने कहा कि पैसा उसके नाम से जमा था, तो उसका ही हुआ. जिसके बाद लुइ इसी साल जून महीने में अपने बेटे के खिलाफ कोर्ट गईं. सिचुआन मियांयांग फुचेंग पीपुल्स कोर्ट ने इन मां बेटे के बीच अग्रीमेंट करवाया. जिसके बाद लुइ के बेटे ने उन्हें बाकी का बचा पैसा लौटा दिया. लुइ ने कहा कि अब वो बेटे की पढ़ाई और दूसरे खर्चों के लिए हर महीने पैसे देती रहेंगी. हालांकि लोग सोशल मीडिया पर उनके लिए दुख जाहिर कर रहे हैं. कि वो इतनी मेहनत करके अपने बेटे से काफी उम्मीदें लगाए बैठी हैं और बदले में वो इतना गलत कर रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement