scorecardresearch
 

21 साल की मां और 15 की बेटी, वायरल वीडियो में लोगों ने पूछे सवाल तो खुला ये राज

एक महिला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट वीडियो में ऐसा खुलासा किया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया. उसने कहा है कि वह 21 साल की है और उसकी 15 साल की बेटी है. महिला के इस खुलासे के बाद वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. उसने इसके बाद एक और वीडियो पोस्ट किया.

Advertisement
X
महिला ने खुद को 21 और बेटी को 15 साल का बताया (तस्वीर- सोशल मीडिया)
महिला ने खुद को 21 और बेटी को 15 साल का बताया (तस्वीर- सोशल मीडिया)

एक 21 साल की महिला ने ऐसा खुलासा किया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. उसने कहा है कि उसकी 15 साल की बेटी है. इस महिला का नाम हंटर नेल्सन है. उनका कहना है कि वह फुल टाइम पेरेंट हैं. अमेरिका के केंटकी की रहने वाली नेल्सन ने टिकटॉक पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसे अभी तक 8.2 मिलियन लोगों ने देख लिया है. इसमें वह कहती हैं कि सड़क पर गाड़ी चलाते हुए मुझे अहसास हो रहा है कि मैं 21 साल की हूं और मेरी बेटी 15 साल की है. 

उन्होंने कहा, 'मेरी बेटी के स्कूल के स्टाफ मेंबर और बाकी बच्चों के पेरेंट मुझे गंभीरता से नहीं लेते हैं. मुझे ये तभी महसूस हो गया, जब मैं इसके स्कूल गई और वहां लोगों ने मुझसे पूछा कि मैं कौन सी क्लास में पढ़ती हूं. मैं इसे कैसे गाड़ी चलाना सिखाऊं, जब मैं ही मुश्किल से चला पाती हूं.' नेल्सन ने अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'मुझे ज्यादा सोचना पसंद है.' मां बेटी की उम्र में महज 6 साल का अंतर सुनकर लोग हैरत में पड़ गए. जिसके चलते नेल्सन के वीडियो पर लोगों ने खूब कमेंट किए. 

लोगों ने कमेंट में क्या कहा?

एक शख्स ने कहा, 'जब तुम्हें बच्चा हुआ, तब तुम 6 साल की थी.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'इस वीडियो से ऐसा लगता है जैसे 6 साल की उम्र में आपका बच्चा था, क्या आप चाहती थीं कि यह इस रूप में सामने आए?' इसके बाद पोस्ट एक और वीडियो में नेल्सन ने बताया, 'जब मैं 6 साल की थी तब मेरा बच्चा नहीं था. मैंने कुछ महीने पहले हाल में ही अपनी बहन की गार्जियनशिप के लिए याचिका दायर की थी. मुझे लगा कि अपनी बहन को सुरक्षित और खुश रखने और उसकी सभी जरूरतों और इच्छाओं को पूरा करने का सबसे अच्छा तरीका उसका मेरे साथ रहना है.' 

Advertisement

नेल्सन ने बताया कि उनके पिता की 2015 में मौत हो गई थी और इसके बाद उनकी सौतेली बहन ग्रेसी ने अपनी मां को खो दिया. जब नेल्सन को पता चला कि उनकी बहन को फॉस्टर होम भेजे जाने का खतरा है, तो उन्होंने कोर्ट में उसकी गार्जियनशिप के लिए याचिका दायर की. उनका कहना है कि यह 100 फीसदी लीगल है, लेकिन एक रात में छोटी बहन का पेरेंट बन जाना, परिवार में बड़ा ड्रामा पैदा कर देता है. उन्हें ग्रेसी की नानी के परिवार से मौत की धमकियां मिल रही हैं. पहले ग्रेसी नेल्सन के साथ रहने के लिए तैयार नहीं थी, लेकिन बाद में वह भी हो गई.

Viral Videos: बेटी ने 50 साल की उम्र में कराई मां की दूसरी शादी

Advertisement
Advertisement