अपने लिए पति या पत्नी ढूंढने के लिए अक्सर लोग मैरिज साइट्स या फिर मैरिज ब्यूरो का सहारा लेते हैं. लेकिन क्या आपने कभी ऐसी मार्केट के बारे में सुना है, जहां लोग पति और पत्नी की तलाश करने आते हों? अगर नहीं तो अब सुन लीजिए. ऐसी ही एक मार्केट चीन में भी लगती है. एक शख्स ने इस मार्केट का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
इसमें आप देख सकते हैं कि कैसे लोग पति और पत्नी की तलाश कर रहे हैं. ये मार्केट यहां के शंघाई शहर में लगती है. वीडियो शेयर करने वाले शख्स हैरी जगार्ड कहते हैं कि वो चीन की मैरिज मार्केट में आए हैं. जहां माता-पिता और दादा-दादी अपने बच्चों के लिए पति-पत्नी की तलाश करने आते हैं.
इसके बाद हैरी जिम नाम के एक शख्स से कहते हैं, 'क्या आप मेरे लिए पत्नी ढूंढने में मदद करेंगे?' मार्केट में आया एक शख्स उनसे कहता है कि वो अपने लिए पत्नी की तलाश करने आया है.
इस वीडियो के कैप्शन में हैरी ने लिखा है, 'चीन के शंघाई में पत्नी ढूढ रहा हूं.'
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स हैरी को देखते ही उन्हें वहां से जाने को कहने लगता है. इसके बाद एक अन्य शख्स उनसे पूछता है कि वो किस देश से हैं. इस पर वो बताते हैं कि ब्रिटेन से हैं.
इस वीडियो को 12.9 मिलियन से अधिक लोगों ने देख लिया है. लोग वीडियो को लाइक कर रहे हैं. साथ ही इस पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर कहा, 'किसने सोचा था कि आप भी रिजेक्ट हो जाएंगे.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये श्वेत हैं और इन्हें रिजेक्ट कर दिया गया? ये तो बड़ी हैरानी की बात है! सोचिए अगर वह अश्वेत होते. तो यहां उससे भी बुरा होता.'