कई बार घर के अंदर कुछ ऐसी चीज दिख जाती है कि जिसका सच जानने पर घर के मालिक के होश ही उड़ जाते हैं. कहीं किसी को छुपा खजाना मिल जाता है तो कभी किसी को सीक्रेट कमरा. ऑस्ट्रेलिया के एक शख्स के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. उसने एक दिन अपने बगीचे में टहलते हुए एक सिक्के के आकार का एक अजीब और गहरा छेद देखा तो वह हैरान रह गया. वह तुरंत परेशान हो गया कि इसका क्या मतलब हो सकता है. छेद बगीचे में एक गंदगी वाले स्थान पर बना था, लेकिन यह देखना असंभव था कि अंदर क्या था.
'ये तो ट्रैपडोर स्पाईडर का घर है..'
ऐसे में उसने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर शेयर करते हुए लोगों से इसके बारे में जानकारी मांगी. व्यक्ति ने पूछा कि, 'मैं ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड हिल्स में हूं - क्या कोई मुझे बता सकता है कि यह क्या है?' इसपर जब लोगों के जवाब आना शुरू हुए तो शख्स हैरान रह गया. दरअसल, लोगों ने उसे बताया कि ये ट्रैपडोर स्पाईडर (एक प्रकार की जहरीली मकड़ी) का घर है. जो मिट्टी से बने कॉर्क जैसे जाल के साथ जमीन में बिल बनाती है.
'वॉल्फ स्पाइडर हो सकती है'
इसके अलावा किसी ने कहा कि ये वॉल्फ स्पाइडर हो सकती है जो फुर्तीले शिकारी होते हैं जो जमीन पर पत्तों के कूड़े या बिल में रहते हैं.हालांकि किसी ने पूरी तरह से कंफर्म होकर जवाब नहीं दिया, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई म्यूजियम का कहना है कि यह मकड़ी की दोनों प्रजातियों के लिए आम है. हर किसी का जवाब शख्स के लिए डराने वाला ही था.
'लोग इनपर धूप सेंकते हैं तो... '
रेडिट पर एक व्यक्ति ने कहा- 'यह शायद एक ट्रैपडोर मकड़ी का बिल है.उनमें से ज्यादातर वास्तव में दरवाजे नहीं बनाते हैं.' एक अन्य व्यक्ति ने कहा- 'मेरे घर के पास पार्क में ऐसे हजारों छेद हैं.जब मैं लोगों को धूप सेंकते या उसी घास पर बैठे देखता हूं, तो मेरे रौंगटे खड़े हो जाते हैं, ये उनके लिए खतरनाक है.
एक ने कमेंट किया 'ये छेद एल्डगेट के हमारे लॉन में भी हैं. मैं इन्हें परेशान नहीं करता, क्योंकि हमने कभी देखा ही नहीं कि इन छेदों में कौन सा जीव रहता है. आज कमेंट पढ़कर डर लग गया क्योंकि मुझे मकड़ियों से डर लगता है. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि ये वॉल्फ स्पाइडर का बिल है.