एक शख्स ने अपनी मां को कैंसर की वजह से खो दिया था. अब उसने अपनी मां की लिखी आखिरी चिट्ठी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इसे उसकी मां ने मौत से पहले लिखा था. इसमें वो अपने बेटे मैट गाल्ड को शुक्रिया कहती हैं. इलाज के दौरान बेटे ने जो त्याग किए, इसे लेकर वो अपना आभार व्यक्त करती हैं.
मैट की मां ने चिट्ठी में लिखा है, 'जब भी मुझे तुम्हारी जरूरत थी, तब तुम हमेशा मेरे साथ रहे. तुमने ये जानते हुए भी अपनी नौकरी छोड़ दी कि तुम्हारी कहीं और से कोई कमी नहीं होती. ताकि मुझे इलाज के लिए कोई डॉक्टर के पास ले जाए. ये बहुत अच्छा काम था. इसके लिए धन्यवाद.'
उन्होंने चिट्ठी में आगे लिखा, 'मैं तुम्हें हमेशा ऊपर से देखूंगी. मुझे हमेशा मौत से ज्यादा तुम्हें छोड़ने का डर रहा है. तुम सबसे अच्छे बेटे हो.' मैट की मां ने उनके साथ बिताए अपने सबसे अच्छे पलों के बारे में भी बताया.
मैट ने ये चिट्ठी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म रेडिट पर शेयर की है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मेरी मां की एक चिट्ठी, जो मुझे उनके कैंसर से निधन के बाद मिली.'
उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'मुझे हर दिन उनकी याद आती है और इससे मुझे रोना आ जाता है. लेकिन मैं अपने चेहरे पर मुस्कान के साथ रोता हूं.
अभी समय कठिन चल रहा है, क्योंकि मेरे पिता भी अब कैंसर के कारण आईसीयू में हैं. बस आप उन लोगों को ये बताना याद रखो, जिनसे आप प्यार करते हो.
उन्हें बताएं कि वो आपके लिए कितना मायने रखते हैं. और उन्हें हर दिन याद दिलाएं कि आप उनसे प्यार करते हैं.'
इस पोस्ट को 53 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है. लोग कमेंट करते हुए पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.