scorecardresearch
 

Look Between Alphabets... सोशल मीडिया पर अल्फाबेट ट्रेंड की धूम, सियासी दलों से लेकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तक ने किया पोस्ट

अल्फाबेट ट्रेंड ने काफी कम वक्त में बहुत ज्यादा लोकप्रियता हासिल कर ली है. दिल्ली पुलिस, नेटफ्लिक्स, स्विगी, सोनी, ब्लिंकिट, यूट्यूब, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड समेत कई राजनीतिक दल और मशहूर हस्तियां अल्फाबेट ट्रेंड से जुड़े पोस्ट कर रहे हैं.

Advertisement
X
सोशल मीडिया पर छाया अल्फाबेट ट्रेंड
सोशल मीडिया पर छाया अल्फाबेट ट्रेंड

सोशल मीडिया पर मौजूदा वक्त में एक अल्फाबेट ट्रेंड काफी वायरल हो रहा है, जिससे यूजर्स काफी कनेक्ट हो रहे हैं. इस ट्रेंड ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है, जिसका नाम है  "Look Between Alphabets on Your Keyboard." इस ट्रेंड ने काफी कम वक्त में बहुत ज्यादा लोकप्रियता हासिल की है. दिल्ली पुलिस, नेटफ्लिक्स, स्विगी, सोनी, ब्लिंकिट, यूट्यूब, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड समेत कई राजनीतिक दल और मशहूर हस्तियां अल्फाबेट ट्रेंड से जुड़े पोस्ट कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर मीम्स ने दुनिया भर में सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा, जिससे जिज्ञासा और अटकलों के बाजार गर्म होते हैं. यह चलन मई 2021 में शुरू हुई, जब मई 2021 में 4Chan (इमेज आधारित वेबसाइट) पर एक मीम शेयर किया गया था.

सोशल मीडिया पर चल रहे नए ट्रेंड से जुड़ा पोस्ट इन दिनों खूब देखा जा रहा है. देश के राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- 'बीजेपी जानना चाहती है कि विकसित भारत के लिए किसे वोट देना है? अपने कीबोर्ड में U और O के बीच के अक्षर पढ़ें.'

BJP lok between alphabet

आम आदमी पार्टी ने लिखा- 'तानाशाह नरेंद्र मोदी से भारत के संविधान को कौन बचाएगा? अपने कीबोर्ड पर Q और R के बीच का अक्षर पढ़ें!'

AAP Read the letter between

दिल्ली पुलिस ने लिखा - 'अगर आप गाड़ी चलाते वक्त अपने कीबोर्ड पर नजर डालेंगे तो Q और R के बीच आने वाले चीज आपसे चालान के साथ मुलाकात करेगी.' 

Advertisement
Delhi police trending post

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के सोशल मीडिया हैंडल से कुछ इस तरह पोस्ट किया गया.
आवेदक: "मैं सबसे लंबे वक्त तक बिना सोये रहने का रिकॉर्ड तोड़ना चाहता हूं!!"
हम: 'अपने कीबोर्ड पर T और U के बीच देखें.'

 Guinness World Records trending post

Desi Bhayo नाम के X यूजर ने लिखा- 'F और H के बीच देखें', इसके साथ में एक मीम भी शेयर किया गया.

Sony ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- 'आज रात सिनेमाघरों में स्पाइडर-मैन 2 कौन देखने जा रहा है. अपने कीबोर्ड पर Y और I के बीच देखें'

Netflix India के सोशल मीडिया हैंडल से 'कभी खुशी कभी गम' फिल्म से संबंधित शाहरूख खान की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा गया- 'इस वीकएंड किसे एक साथ बाहर जाना चाहिए? अपने कीबोर्ड पर Y और O के बीच देखें'

Netflix india trending post

फूड डिलीवरी कंपनी स्वीगी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- 'वेज बिरयानी सबसे अच्छी है, अपने कीबोर्ड पर H और L के बीच देखें'

Swiggy Trending post

नागालैंड के टूरिज्म और हाइयर एजुकेशन मंत्री तेम्जेन इम्ना अलोंग ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि कौन तय करेगा कि इस लोकसभा चुनाव में एनडीए को 400 सीटें मिलें? अपने कीबोर्ड पर Q और R के बीच देखें.

Advertisement
Trending post

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने लिखा- 'इस लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को कौन वोट देने वाला है? अपने कीबोर्ड पर Q और R के बीच देखें.'

himanta biswa sarama trending post
---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement