
सोशल मीडिया पर मौजूदा वक्त में एक अल्फाबेट ट्रेंड काफी वायरल हो रहा है, जिससे यूजर्स काफी कनेक्ट हो रहे हैं. इस ट्रेंड ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है, जिसका नाम है "Look Between Alphabets on Your Keyboard." इस ट्रेंड ने काफी कम वक्त में बहुत ज्यादा लोकप्रियता हासिल की है. दिल्ली पुलिस, नेटफ्लिक्स, स्विगी, सोनी, ब्लिंकिट, यूट्यूब, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड समेत कई राजनीतिक दल और मशहूर हस्तियां अल्फाबेट ट्रेंड से जुड़े पोस्ट कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर मीम्स ने दुनिया भर में सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा, जिससे जिज्ञासा और अटकलों के बाजार गर्म होते हैं. यह चलन मई 2021 में शुरू हुई, जब मई 2021 में 4Chan (इमेज आधारित वेबसाइट) पर एक मीम शेयर किया गया था.
सोशल मीडिया पर चल रहे नए ट्रेंड से जुड़ा पोस्ट इन दिनों खूब देखा जा रहा है. देश के राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- 'बीजेपी जानना चाहती है कि विकसित भारत के लिए किसे वोट देना है? अपने कीबोर्ड में U और O के बीच के अक्षर पढ़ें.'
आम आदमी पार्टी ने लिखा- 'तानाशाह नरेंद्र मोदी से भारत के संविधान को कौन बचाएगा? अपने कीबोर्ड पर Q और R के बीच का अक्षर पढ़ें!'

दिल्ली पुलिस ने लिखा - 'अगर आप गाड़ी चलाते वक्त अपने कीबोर्ड पर नजर डालेंगे तो Q और R के बीच आने वाले चीज आपसे चालान के साथ मुलाकात करेगी.'

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के सोशल मीडिया हैंडल से कुछ इस तरह पोस्ट किया गया.
आवेदक: "मैं सबसे लंबे वक्त तक बिना सोये रहने का रिकॉर्ड तोड़ना चाहता हूं!!"
हम: 'अपने कीबोर्ड पर T और U के बीच देखें.'

Desi Bhayo नाम के X यूजर ने लिखा- 'F और H के बीच देखें', इसके साथ में एक मीम भी शेयर किया गया.
Sony ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- 'आज रात सिनेमाघरों में स्पाइडर-मैन 2 कौन देखने जा रहा है. अपने कीबोर्ड पर Y और I के बीच देखें'
Netflix India के सोशल मीडिया हैंडल से 'कभी खुशी कभी गम' फिल्म से संबंधित शाहरूख खान की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा गया- 'इस वीकएंड किसे एक साथ बाहर जाना चाहिए? अपने कीबोर्ड पर Y और O के बीच देखें'

फूड डिलीवरी कंपनी स्वीगी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- 'वेज बिरयानी सबसे अच्छी है, अपने कीबोर्ड पर H और L के बीच देखें'

नागालैंड के टूरिज्म और हाइयर एजुकेशन मंत्री तेम्जेन इम्ना अलोंग ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि कौन तय करेगा कि इस लोकसभा चुनाव में एनडीए को 400 सीटें मिलें? अपने कीबोर्ड पर Q और R के बीच देखें.

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने लिखा- 'इस लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को कौन वोट देने वाला है? अपने कीबोर्ड पर Q और R के बीच देखें.'
