scorecardresearch
 

'मैं एक साथ कई पार्टनर को डेट करती हूं, लेकिन...' वायरल हुई डेटिंग गर्ल की कहानी

बेथनी को मोनोगामी पर ऐतराज है. उनका कहना है कि इसे आदर्श जीवनशैली माना जाता है, लेकिन जरूरी नहीं है कि यह पुरानी सोच सही हो. कोई भी इंसान कई लोगों के साथ रिश्ते रख सकता है और इसमें वह ईमानदार भी हो सकता है. इसका मतलब धोखा या बेवफाई नहीं होता, बल्कि सही तरीके से रिश्ते को निभाना है.

Advertisement
X
Representative Image-Pexel
Representative Image-Pexel

रिलेशनशिप को समझने के अलग-अलग मायने हो सकते हैं, लेकिन समाज अक्सर रिश्तों को निभाने के लिए एक तय ढर्रे पर चलता है—वफादारी.  इस वफादारी की कसौटी पर जो खरा नहीं उतरा, समाज उसे अलग नजरिए से देखता है. कई लोगों के लिए यह सोच गलत हो सकती है, लेकिन जरूरी नहीं ऐसा ही हो.
 
कुछ ऐसी ही बातों को शेयर करके सोशल मीडिया पर छाई लंदन की एक्ट्रेस केन्ना बेथनी. बेथने ने मोनोगामी पर सवाल उठाए. मोनोगामी यानी एक वक्त पर ही एक ही इंसान के साथ यौन संबध या रोमांटिक रिश्ता को निभाना है.

'जरूरी नहीं है कि पुरानी सोच सही हो'

बेथनी को मोनोगामी पर ऐतराज है. उनका कहना है कि इसे आदर्श जीवनशैली माना जाता है, लेकिन जरूरी नहीं है कि यह पुरानी सोच सही हो. कोई भी इंसान कई लोगों के साथ रिश्ते रख सकता है और इसमें वह ईमानदार भी हो सकता है. इसका मतलब धोखा या बेवफाई नहीं होता, बल्कि सही तरीके से रिश्ते को निभाना है.

मैं 'फ्री फॉर ऑल' नहीं हूं

बेथनी का कहना है कि उन्होंने कभी किसी को धोखा नहीं दिया. उनकी जिंदगी हमेशा खुली किताब रही है. लोगों में गलतफहमी है कि गैर-मोनोगामी का मतलब 'फ्री फॉर ऑल' है, लेकिन ऐसा नहीं है. इसके लिए पार्टनर्स के साथ खुला संवाद और एक-दूसरे की इज्जत करना बेहद जरूरी है.

उनका कहना है कि उनके इस तरह के रिश्ते से परिवार को कोई ऐतराज नहीं है. उनके मम्मी-पापा उनके कई पार्टनर्स को खुले दिल से स्वीकारते हैं.

Advertisement

फिलहाल, बेथनी का रिलेशनशिप मॉडल 'हायरार्किकल पॉलीएमोरी' है, जिसमें एक मेन पार्टनर के साथ रहते हुए अन्य लोगों से डेटिंग भी की जाती है. लेकिन सबकुछ ईमानदारी और एक दूसरे के सम्मान के साथ होता है.

उनका मानना है कि गैर-मोनोगामी पर खुलकर बात होनी चाहिए. ताकि इस दायरे से बाहर निकलकर रिश्तों को ईमानदारी से समझ सकें.

फिलहाल सोशल मीडिया पर केन बेथनी की बात पर सोशल मीडिया पर चर्चा चल रही है. एक तबके ये सोच सही भी लग रही है. उनका कहना है कि कई बार ऐसे लोगों को हम लोग बहुत जल्दी ही जज कर लेते हैं,जो कि पूरी तरह से गलत है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement