scorecardresearch
 

'पत्नी को बताने की हिम्मत नहीं...' महीनों तक राज छुपाता रहा पति

एक शख्स को पिछले साल नौकरी से निकाल दिया गया था. लेकिन फिर भी वे महीनों से घर वालों के सामने हर दिन काम पर जाने का नाटक कर रहे हैं. क्योंकि वो पत्नी और परिवार को अपनी हालत के बारे में बताने से डरते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर उन्होंने बिना पहचान बताए, आपबीती शेयर की है.

Advertisement
X
पति ने पत्नी से छुपाई जॉब की बात (सांकेतिक फोटो- गेटी)
पति ने पत्नी से छुपाई जॉब की बात (सांकेतिक फोटो- गेटी)

एक शख्स को नौकरी से निकाल दिया गया. इस बात से उसे तगड़ा झटका लगा. लेकिन शख्स ये बात अपनी पत्नी और बच्चों को बताने से डरता रहा. वह रोज घर से निकलता और शाम को वापस लौट आता. जैसे वो नौकरी पर जा रहा हो, जबकि असल में उसकी नौकरी जा चुकी थी. 

46 साल का ये शख्स हांगकांग का रहने वाला है. उसने अपनी पहचान उजागर नहीं की है. पिछले साल उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया था. लेकिन फिर भी वह महीनों घर वालों के सामने हर दिन काम पर जाने का नाटक करते रहे क्योंकि वो पत्नी और परिवार को अपनी हालत के बारे में बताने से डरते थे. 

शख्स ने हाल ही में Office Daily नाम के फेसबुक पेज पर एक पोस्ट लिखकर अपनी आपबीती साझा की. उन्होंने बताया कि वह हांगकांग की कई जॉब वेबसाइटों पर अप्लाई कर चुके हैं लेकिन कहीं सफलता नहीं मिली. शुरुआत में नौकरी जाने के बाद घर में बताया कि तीन हफ्ते की छुट्टी पर हूं. लेकिन फिर नौकरी पर जाने का नाटक करने लगे. 

शख्स ने कहा- पत्नी को सच बताने की हिम्मत नहीं

शख्स ने कहा- मैं अपनी पत्नी को ये सब बताने की हिम्मत नहीं कर पा रहा. सुबह घर से निकलता हूं और शाम को वापस आ जाता हूं. नौकरी पर जाने का नाटक करना आसान नहीं है. हालांकि, मेरे पास कुछ सेविंग्स है जिससे काम चल रहा है. हालांकि, शख्स को डर है कि वह बिना नौकरी के ज्यादा समय तक ये नाटक नहीं जारी रख पाएंगे. उनका कहना है कि आने वाले चीनी नव वर्ष तक वह नाटक करते रहेंगे, हमेशा की तरह नए कपड़े खरीदेंगे और अपने बच्चों को गिफ्ट देंगे.

Advertisement

शख्स की इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी और उनसे सहानुभूति दिखाई. एक यूजर ने लिखा- मुझे आशा है कि आपको जल्द ही एक अच्छी नौकरी मिल जाएगी. दूसरे ने कहा- चीनी नव वर्ष के बाद नौकरी के अधिक अवसर होंगे. तीसरे ने कहा- हिम्मत मत हारना. कुछ यूजर्स ने शख्स को पार्ट टाइम जॉब के लिए आवेदन करने के लिए कहा. जबकि कुछ ने उसे घर में सबकुछ बता देने की सलाह दी. 

 
माइनस 50 डिग्री तापमान में रहते हैं यहां के लोग!

Advertisement
Advertisement