scorecardresearch
 

'इंस्टाग्राम मेरी जिंदगी है, आत्मा है', रोती हुई लड़की का वीडियो वायरल

एक लड़की का रोते हुए वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो Instagram ऐप बैन होने पर दुख जता रही है.

Advertisement
X
रोती हुई रूसी लड़की (Photo- NEXA/twitter)
रोती हुई रूसी लड़की (Photo- NEXA/twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रूसी लड़की का रोते हुए वीडियो हुआ वायरल
  • रूस में इंस्टाग्राम हुआ बैन

रूस में Instagram को ब्लॉक कर दिया गया है और इसकी वजह से रूस में इंटरनेट यूजर्स फोटो-शेयरिंग ऐप Instagram का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. रूस का आरोप है कि इस ऐप का इस्तेमाल उसके सैनिकों के खिलाफ हिंसा को बढ़ाने के लिए किया जा रहा था. इस बीच एक रूसी लड़की का रोते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो Instagram ऐप बैन होने पर दुख व्यक्त करते हुए कह रही कि ये उसकी 'जिंदगी है, आत्मा है.'

ट्विटर पर NEXTA ने लड़की की रोते हुए एक क्लिप शेयर की है. जिसमें वो कहती है- 'क्या आपको लगता है कि मेरे लिए इंस्टाग्राम ब्लॉगिंग सिर्फ इनकम का सोर्स है? यह मेरे लिए पूरी जिंदगी है, आत्मा है. इसके साथ मैं सोती और जागती हूं. पिछले 5 साल से मैं Instagram यूज कर रही हूं.'

इंस्टाग्राम हुआ बैन तो रोने लगी लड़की 

वीडियो में लड़की रूस द्वारा इंस्टाग्राम बैन किए जाने पर रोती हुई नजर आ रही है. वीडियो शेयर करते हुए NEXTA ने इसके कैप्शन में लिखा- 'एक रूसी ​​ब्लॉगर रो रही है क्योंकि उसका इंस्टाग्राम काम करना बंद कर देगा. उसे अपने हमवतन सहित हजारों मृत लोगों की बिल्कुल भी परवाह नहीं. उसकी सबसे बड़ी चिंता यह है कि वह रेस्तरां में जाकर डिनर की तस्वीरें पोस्ट नहीं कर पाएगी.'

Advertisement

इंस्टाग्राम बैन होने पर लड़की अपने फॉलोअर्स से कहती कि वह बेहद दुखी है. हालांकि, उसको सोशल मीडिया पर आलोचना झेलनी पड़ी. यूजर्स ने कहा कि उसे लोगों की जान से ज्यादा ऐप बैन होने की चिंता है. कुछ लोगों ने आय का साधन छिन जाने पर उसकी व्यथा का समर्थन भी किया. 

गौरतलब है कि रूस पहले ही अपने यहां फेसबुक का एक्सेस ब्लॉक कर चुका है. इसके अलावा ट्विटर पर भी लिमिटेड एक्सेस लगाया गया है. 14 मार्च से रूस में इंस्टाग्राम भी ब्लॉक हो गया है. 

Advertisement
Advertisement