scorecardresearch
 

Swiggy कस्टमर के नहले पर क्रिकेटर कुलदीप यादव ने मारा दहला, बदल गया X पर मौसम!

किक्रेटर कुलदीप यादव ने सोशल मीडिया पर हाल में एक फैन के पोस्ट पर ऐसा कमेंट किया कि, वह वायरल हो गए. दरअसल, शख्स ने स्विगी ऑर्डर का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था और मजेदार सवाल भी लिखा था.

Advertisement
X
कुलदीप यादव
कुलदीप यादव

सोशल मीडिया पर जितने झगड़े- लफड़े और बहसबाजियां होती हैं उतनी ही मस्खरी भी देखने को मिलती है. ये एक ऐसा माध्यम बन गया है जिससे कोई आम इंसान भी बड़ी से बड़ी हस्ती से कनैक्ट कर पाता है और कई बार मजाक मस्ती भी कर लेता है. हाल में एक ट्विटर यूजर @harsh_humour के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. 

दरअसल, हर्ष ने स्विगी से खाना ऑर्डर करने के बाद उसका स्क्रीनशॉट शेयर किया. इसमें डिलीवरी बॉय का नाम कुलदीप यादव लिखा था. इसमें लिखा था- Kuldeep Yadav is on his way to deliver the order. हर्ष ने जाने माने क्रिकेटर कुलदीप यादव को टैग करते हुए लिखा- कुलदीप यादव तो ऑफपिच भी डिलीवर कर रहे हैं.

अब हर्ष के इस ट्वीट ने कुलदीप का ध्यान भी खींचा. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- 'क्या ऑर्डर किया था भाई?' कुलदीप का कमेंट था कि लोगों ने कमेंट्स की झड़ी लगा दी. एक यूजर ने लिखा- हमने वर्ल्ड कप ट्रॉफी ऑर्डर की है, ले आइये. एक अन्य ने लिखा- अगले मैच में 5 विकेट डिलीवर कर दो भाई.  
 
एक यूजर ने लिखा, 'भारत की जीत. हम आपसे हमेशा यही उम्मीद करते हैं कि आप कुलदीप जैसा प्रदर्शन करेंगे.' यादव की पोस्ट को 1.6 मिलियन से अधिक बार देखा गया और 23,000 से अधिक लाइक्स मिले. इस बीच, न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल से पहले, यादव ने कहा कि वानखेड़े गेंदबाजों के लिए मुश्किल बना हुआ है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement