असम के ढुबरी जिले में सोमवार को ब्रह्मपुत्र नदी में नाव पलट जाने से 103 लोगों की मौत हो गई जबकि अभी भी कई लापता हैं. नाव पर करीब 250 लोग सवार थे.
बचाव और राहत कार्य जारी है, जिसमें सेना की मदद ली जा रही है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नाव जब ढुबरीघाट को पार कर रही थी, उसी समय पलट गई. उन्होंने कहा कि नाव पर करीब 250 लोग सवार थे जिसमें 103 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. 25 लोग तैरकर सकुशल किनारे पहुंचने में सफल रहे.
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य का जायजा लिया. बताया जाता है कि तेज हवा और बारिश की वजह से नाव पलट गई.
प्रधानमंत्री ने जताई संवेदना
असम में ब्रह्मपुत्र नदी में सोमवार को हुए हादसे में मारे गए लोगों के प्रति प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शोक प्रकट किया है. प्रधानमंत्री ने साथ ही राज्य सरकार को राहत व बचाव कार्य में हरसम्भव मदद का आश्वासन भी दिया.
इसके साथ प्रधानमंत्री ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया है.
प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, "ब्रह्मपुत्र नदी में हुए नाव हादसे में मारे गए लोगों के बारे में सुनकर प्रधानमंत्री हैरान और दुखी हैं. हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति प्रधानमंत्री ने गहरी संवेदना जताई है."
विज्ञप्ति में कहा गया, "प्रधानमंत्री ने राहत व बचाव कार्य के लिए असम सरकार को हरसम्भव मदद करने का निर्देश दिया है और साथ ही पीड़ित परिवारवालों को प्रधानमंत्री राहत कोष सहायता देने का भी निर्देश जारी किया है."
प्रधानमंत्री ने असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई से फोन पर बातचीत की और अपनी संवदेना जताई. मनमोहन सिंह ने उन्हें कहा कि दुख की इस घड़ी में वह असम की जनता के साथ हैं.