उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पुलिस के चालान काटे जाने पर नाराज बिजली कर्मचारी द्वारा पूरे थाने की बिजली गुल करने वाले मामले में एक दिलचस्प मोड़ आ गया है. इस पूरे वाकये के बाद लखनऊ में एक बड़ा फैसला हो गया.
2/5
दरअसल, जब यह मामला लखनऊ पहुंचा तो पता चला कि बिजली विभाग के कर्मचारियों को पिछले कई महीनों से सैलरी ही नहीं मिल रही. इसके बाद करीब 9500 कर्मियों को 4 महीने का बकाया वेतन देने का ऐलान हो गया.
3/5
बिजली निरीक्षक श्रीनिवास का मंगलवार को बाइक चलाते समय हेलमेट नहीं पहनने पर 500 रुपये का चालान काटा गया. उस दौरान उसने बताया था कि उसके पास पैसे नहीं हैं क्योंकि उसे सैलरी नहीं मिल रही है. लेकिन पुलिसवालों ने उसकी बात नहीं सुनी और चालान काट दिया.
Advertisement
4/5
इसके बाद नाराज लाइनमैन श्रीनिवास ने साथियों के साथ मिलकर लाइनपार पुलिस स्टेशन की बिजली ही काट दी और थाने में अंधेरा हो दिया. इसके बाद यह मामला गरमा गया. हालांकि अधिकारियों के दखल के बाद चार घंटे बाद थाने की बिजली वापस जोड़ी गई.
5/5
जब यह मामला लखनऊ पहुंचा तो इस पूरे वाकये का खुलासा हुआ. बिजली विभाग के सब डिविजनल ऑफिसर ने बताया कि श्रीनिवास ने 500 रुपये जुर्माना भरने को लेकर अपनी असमर्थता जताई थी. वहीं दूसरी ओर एसएसपी ने भी सीओ को पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं.