केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी CBSE के स्कूलों में पढ़ने वाले 10वीं के लाखों छात्रों, उनके मम्मी-पापा औऱ दोस्तों-रिश्तेदारों को जिस घड़ी का इंतज़ार था वो करीब आती जा रही है. माना जा रहा है कि CBSE आज 10वीं के नतीजों का एलान कर सकता है. लेकिन बोर्ड ने इस बारे में अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है. रिजल्ट को लेकर छात्रों के मन में एक सवाल ये भी है कि वो रिजल्ट कहां और कैसे देखें. तो इसका बड़ा ही आसान सा जवाब कि छात्र ये नतीजे CBSE की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ डिजिलॉकर ऐप के जरिए भी देख सकते हैं. डिजिलॉकर ऐप के जरिये रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को इस पर रजिस्ट्रेशन करना होगा जैसे ही परिणाम जारी होंगे, वैसे ही रजिस्टर करने वाले के पास खबर पहुंच जाएगी. इस वीडियो में देखें कैसे काम करेगा डिजिलॉकर.