scorecardresearch
 

Youtube पर कैसे बढ़ाएं फॉलोअर्स? अपनाएं ये फॉर्मुला, होगी तगड़ी कमाई

Youtube पर बहुत से लोग अपना अकाउंट चलाते हैं और अपनी वीडियो अपलोड करते हैं. इसकी मदद से बहुत से Youtubers ने फेम और मनी दोनों हासिल की हैं. आज के दौरान में बहुत से अकाउंट्स हैं, जो Youtube पर काफी पॉपुलर हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे Youtube पर फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Youtube पर कैसे बढ़ाएं फॉलोअर्स.
Youtube पर कैसे बढ़ाएं फॉलोअर्स.

Youtube की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. इस दौरान बहुत से लोग Youtuber बनकर अच्छी कमाई के साथ-साथ फेमस भी हो चुके हैं. अगर आप भी Youtube अकाउंट चलाते हैं या फिर खुद का Youtube अकाउंट बनाने का प्लान बना रहे हैं, तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप जल्दी फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं और कमाई कर सकते हैं.

Youtube एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां यूजर्स अपनी वीडियो अपलोड कर सकते हैं. इसके बाद वीडियो या अकाउंट को मॉनिटाइज करके अच्छी कमाई कर सकते हैं. हालांकि बहुत से लोगों को फॉलोअर्स बढ़ाने में समस्या आती है. जानते हैं कि Youtube Account पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं.

Youtube अकाउंट पर रेगुलर करें पोस्ट 

Youtube अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए जरूरी है कि उस अकाउंट पर रेगुलर पोस्ट करते रहें. उदाहरण के तौर पर देखें तो अगर आप एक वीक में 3 वीडियो पोस्ट करते हैं, तो आने वाले हर एक सप्ताह में कम से कम 3 वीडियो अपलोड करने चाहिए. 

ये भी पढ़ेंः पहले Ban किया Ad Blocker, अब बढ़ा दी YouTube Premium की कीमत, इन यूजर्स पर पड़ेगा असर 

Youtube वीडियों में रखें नयापन 

Youtube अकाउंट पर लगातार वीडियो अपलोड करने के बाद भी फॉलोअर्स की संख्या नहीं बढ़ रही है, तो जरूरी है कि आप अपने वीडियो में कुछ नयापन दिखाएं. ऐसे में यह नए व्यूअर्स को भी अट्रैक्ट करेगा. इस दौरान कंटेंट क्वालिटी पर भी ध्यान देना होगा. 

Advertisement

शॉर्टस भी करें पोस्ट 

अगर आप अपने Youtube अकाउंट्स को बेहतर रीच देने चाहते हैं, तो जरूरी है कि डेली Shorts पोस्ट करें. आजकल शॉर्ट्स को काफी पसंद किया जा रहा है. बहुत से लोग कई घंटे तक शॉर्ट्स देखते हैं. 

ये भी पढ़ेंः 'Twitter ने अकाउंट में भेजे 20 लाख, खुशी से झूम रहे यूजर्स' आप भी कमा सकते हैं

वीडियो पर लगाएं अट्रैक्टिव थंबनेल 

Youtube अकाउंट्स पर ज्यादा फॉलोअर्स के लिए जरूरी है कि एक अट्रैक्टिव थंबनेल का यूज़ करें. अट्रैक्टिव थंबनेल के लिए आप  ऑनलाइन टूल्स का भी सहारा ले सकते हैं. इसके अलावा फॉटोशॉप आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं.  

लोगों से जुड़ने की कोशिश करें 

Youtube अकाउंट्स पर लोगों को ज्यादा से ज्यादा जुड़ने को कहें. साथ ही आप कमेंट करने को कहें और रिप्लाई का भी ऑप्शन दे सकते हैं. वीडियो में आप सब्सक्राइब और शेयर करने के लिए भी कह सकते हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement