चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने Mi 10i लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है. शाओमी इंडिया हेड मनु कुमार जैन ने खुद एक वीडियो बना कर कहा है कि Mi 10i भारत में 5 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा.
Xiaomi Mi 10i में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया जाएगा. शाओमी के मुताबिक ये कंपनी का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा जिसे Mi 10i कहा जाएगा.
मनु कुमार जैन के मुताबिक Mi 10i कंपनी के दूसरे फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Mi 10, Mi 10T और Mi 10T Pro का एक्स्टेंशन होगा. Mi 10 Lite चूंकि भारत में लॉन्च नहीं हुआ है, इसलिए ये फोन उस ग्लोबल वेरिएंट का भी एक्स्टेंशन के तौर पर देखा जाएगा.
Xiaomi के मुताबिक Mi 10 के बाद लगाया जाने वाला i काम मतलब India है. कंपनी की तरफ से कहा गया है कि ये स्मार्टफोन भारत में बनाया गया है, भारत के लिए बनाया गया है और इस भारत की ही प्रोडक्ट टीम ने कस्टमाइज भी किया है.
गौरतलब है कि Mi 10i को Redmi Note 9 Pro 5G का ट्वीक्ड वेरिएंट भी बताया जा रहा है जिसे हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया है. हालांकि Mi 10i में और भी कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
कैमरे में बड़ा बदलाव होगा और कंपनी ने ये क्लियर कर दिया है कि इस स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा. इस फोन में 8GB रैम दिया जा सकता है और पूरी उम्मीद है कि कंपनी इसमें फ्लैगशिप प्रोसेसर के बदले मिड रेंज प्रोसेसर रखेगी.
Mi 10i को भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक Xiaomi Mi 10i को ब्लू, ब्लैक और ऑरेंज कलर में पेश किया जाएगा. डिजाइन की बात करें तो ये Mi 10T Pro से थोड़ा अलग होगा.