WhatsApp एक पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. भारत समेत इसके दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स हैं. भारतीय यूजर्स के लिए अब इस प्लेटफॉर्म पर नया और बड़ा अपडेट सामने आया है. अब यूजर्स Meta AI से हिंदी में सवाल-जवाब कर सकेंगे. इसके अलावा भी WhatsApp में कई नए फीचर्स शामिल होने जा रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Meta AI में अब 6 नई भाषाओं को शामिल किया है, जिसे कई ऐप्स पर एक्सेस किया जा सकता है. इसमें WhatsApp का भी नाम शामिल है. WhatsApp पर भी अब MetaAI के साथ हिंदी में सवाल-जवाब कर सकेंगे.
Meta CEO Mark Zuckerberg ने हाल ही में ऐलान किया था कि Meta AI जल्द ही और देशों में उपलब्ध होगा. इसमें 22 देशों के नाम शामिल हैं, जिसमें मैक्सिको, पेरू, कोलंबिया, अर्जेंटीना जैसा नाम शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: WhatsApp लाया नया फीचर, अब साइबर ठगी से बचना होगा आसान, ऐसे करेगा काम
WhatsApp में Meta AI को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. इसके लिए अपने मोबाइल में WhatsApp मैसेजिंग ऐप को ओपेन करना होगा. इसके बाद आपको टॉप पर Meta AI का ऑप्शन दिया है, जिस पर क्लिक करके आप AI से चैट कर सकते हैं और उससे सवाल कर सकते हैं. अब यह हिंदी भाषा को भी सपोर्ट करेगा, जो कई भारतीयों यूजर्स के लिए बड़े काम है.
यह भी पढ़ें: अब हिंदी में खुद ट्रांसलेट हो जाएगा WhatsApp मैसेज, आ रहा है नया फीचर
WhatsApp के अंदर Meta AI का फीचर दिया है. इसकी मदद से यूजर्स जल्द ही अपने चेहरे का इस्तेमाल करते हुए AI इमेज तैयार कर सकेंगे. यह देखने में काफी दिलचस्प है, जिसके बारे में खुद Meta CEO mark Zuckerberg ने अपने Insta पोस्ट में बताया है. यहां उन्होंने दिखाया है कि कैसे यह फीचर काम करता है. हालांकि यह अभी बीटा वर्जन में है, जल्द ही इसे जारी किया जाएगा.
Meta AI जल्द ही एक अन्य फीचर भी ला रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स को फोटो एडिटिंग की खूबियां देखने को मिलेंगे. ऐसे में आपकी थर्ड पार्टी ऐप पर निर्भता कम हो जाएगी. इस साल के अंत तक इस प्लेटफॉर्म में कई नए फीचर्स शामिल होने जा रहे हैं.