scorecardresearch
 

जानिए क्या है Vishing स्कैम जो पलक झपकते ही खाली कर देता बैंक अकाउंट, ऐसे रहें सेफ

Vishing स्कैम के जरिए फ्रॉडस्टर्स यूजर्स को टारगेट करते हैं. इसमें आपकी एक गलती से बैंक अकाउंट खाली हो सकता है. जानिए क्या है Vishing स्कैम और इससे कैसे बचें.

Advertisement
X
Vishing
Vishing
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Vishing स्कैम नया नहीं है
  • बैंक डिटेल्स लेकर किया जाता है फ्रॉड

क्या आपने Vishing के बारे में सुना है? Vishing का यूज फ्रॉडस्टर्स आपकी पर्सनल डिटेल्स लेने के लिए करते हैं. फ्रॉडस्टर्स ये डिटेल्स फोन कॉल के जरिए लेते हैं और फिर स्कैम करते हैं. इसमें यूजर आईडी, लॉगिन आईडी, OTP और दूसरी डिटेल्स शामिल होती हैं. 

स्कैमर्स यूजर के कार्ड डिटेल्स, पिन के अलावा दूसरे पर्सनल पैरामीटर को जैसे डेट ऑफ बर्थ को भी हासिल कर लेते हैं. स्कैमर्स अपने आप को बैंकर बताते हैं और लोगों को फाइनेंशियल डिटेल्स कॉल पर बताने के लिए कहते हैं. 

इन डिटेल्स को लेने के बाद फ्रॉड एक्टविटी की जाती है. इससे यूजर्स को फाइनेंशियल नुकसान होता है. आपको बता दें कि सस्पेशियस कॉल्स को लेकर आपको सावधान रहने की जरूरत है. खासकर वैसे कॉल्स से जिसमें आपकी पर्सनल डिटेल्स मांगी जाती है. 

अगर आपको इस तरह के कॉल्स आते हैं तुरंत इस बारे में अपने बैंक को रिपोर्ट करें. यूजर्स को अपनी पर्सनल या अकाउंट डिटेल्स को कॉल पर शेयर ना करने की सलाह दी जाती है. किसी भी तरह की सिक्योरिटी इशू के लिए बैंक के ऑफिशियल नंबर पर ही संपर्क करें. 

Advertisement

अगर आपको कोई बैंक फोन नंबर ऑनलाइन मिलता है तो आप इसे बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से जरूर क्रॉस चेक कर लें.

कई फर्जी वेबसाइट बैंक के नाम पर फ्रॉडस्टर्स के नंबर को लिस्ट कर देते हैं. जब यूजर्स इन नंबर पर कॉल करते हैं तो उनकी पर्सनल डिटेल्स ले ली जाती है और इसका यूज फ्रॉड करने के लिए किया जाता है.

Advertisement
Advertisement