scorecardresearch
 

HBO Max भारत आ सकता है, Netflix और Prime Video को मिलेगी टक्कर

अमेरिका लॉन्च के साथ ही भारत में भी HBO फैंस HBO Max का इंतज़ार कर रहे हैं. क्या है HBO Max और क्या अगर ये भारत आता है तो Netflix से टक्कर ले सकता है?

Advertisement
X
HBO Max (Photo WarnerMedia)
HBO Max (Photo WarnerMedia)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • HBO Max अमेरिका में कुछ महीने पहले लॉन्च किया गया है.
  • Warner Media इस ओटीटी ऐप की पेरेंट कंपनी है.
  • इस ऐप में HBO ओरिजनल से लेकर कई प्रीमियम कॉन्टेंट दिए गए हैं.

मई के आख़िर में अमेरिका में HBO Max लॉन्च किया गया है. ये Netflix की तरह ही एक OTT प्लैटफ़ॉर्म पर है जहां HBO के ओरिजनल कॉन्टेंट, वेब सीरीज़ और फ़िल्में हैं.

आपको पता ही होगा कि Warner Media के तहत कई बड़ी फ़िल्में रिलीज़ होती हैं तो ऐसे में HBO Max पर वो सबकुछ देखने को मिलेगा. क्योंकि HBO Max की पेरेंट कंपनी Warner Media ही है.

HBO Max दरअसल Netflix से भी प्रीमियम है, क्योंकि सब्सक्रिप्शन के मामले में भी ये महंगा है. यहां ज़्यादा कॉन्टेंट हैं और ख़ास कर यहां हाई प्रोफ़ाइल टीवी सीरीज़ और फ़िल्में उपलब्ध हैं जो दूसरी जगह नहीं मिलते हैं.

भारत में HBO Max कब आएगा अभी के लिए ये बड़ा सवाल है. क्योंकि भारत में भी OTT प्लैटफ़ॉर्म पर कॉन्टेंट का कंज्मप्शन तेज़ी से बढ़ा है और Netflix और Prive Video के अलावा कई भारतीय कॉन्टेंट ऐप्स आ चुके हैं.

HBO Max की पेरेंट कंपनी Warner Media ने ये हिंट दिया है कि इसे भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है. लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक Warne Media के इंटरनेशनल हेड जेरहार्ड जीलर ने एक इवेंट में HBO Max इंडिया लाने को लेकर कुछ कहा है.

Advertisement

उन्होंने कहा है, ‘अगर आप स्ट्रॉन्ग ग्लोबल प्लेयर बनना चाहते हैं तो आपको एशिया पेसिफिक में मजबूत होना पड़ेगा. भारत में हमारे पास वैसा स्केल नहीं है जैसा हम चाहते हैं. यहां आने के लिए हमारा वक्हॉस HBO Max होगा’

हालांकि मिंट को दिए गए एक स्टेटमेंट में कंपनी ने कहा है, ‘एशिया में कंपनी HBO GO और पे टीवी पर HBO पर कुछ समय तक के लिए फ़ोकस जारी रखेंगे’

ग़ौरतलब है कि Warner Media के अंतर्गत भारत में सीएनएन, एचबीओ, कार्टून नेटवर्क जैसे चैनल्स ऑपरेट किए जाते हैं.

HBO Max में दिए जाने वाले कुछ पॉपुलर सीरीज़ की बात करें तो इनमें गेम ऑफ थ्रोन्स, रिंक एंड मोर्टी, ट्रू डिटेक्टिव, बिग बैग थ्योरी, चिरनोबिल, फ़्रेंड्स और द वायर शामिल हैं.

इस कॉन्टेंट ऐप में दी गई कुछ पॉपुलर फ़िल्मों की बात करें तो इनमें फाइल क्लब, लॉर्ड ऑफ द रिंग्स, टाइटैनिक, स्पेस ओडिसी और हैरी पोर्टर शामिल हैं. इसके अलावा भी दर्जनों ऐसी फ़िल्में हैं जो दूसरे ऐप्स में नहीं मिलती हैं.

 

Advertisement
Advertisement