scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें शुक्रवार की 5 बड़ी खबरें, ऐसा रहा टेक जगत का हाल

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल
  • हम यहां टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं
  • जानिए नए नए गैजेट्स के बारे में

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

ब्लड ऑक्सीजन सेंसर के साथ NoiseFit Active स्मार्टवॉच लॉन्च, कीमत 3,499 रुपये
NoiseFit Active स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये एक एफोर्डेबल स्मार्टवॉच है. इसमें ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, 24x7 हार्ट रेट मॉनिटर और 14 स्पोर्ट्स मोड्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसमें नेविगेशन के लिए दो फिजिकल बटन दिए गए हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.

सरकार ने फेसबुक से 40 हजार से ज्यादा बार मांगा यूजर्स का डेटा, FB रिपोर्ट से खुलासा
भारत सरकार ने Facebook को यूजर्स के डेटा बताने के लिए 40,300 रिक्वेस्ट भेजें. ये रिक्वेस्ट भारत सरकार की ओर से Facebook को 2020 में दूसरी छमाही के दौरान भेजे गए. ये जनवरी से जून 2020 तक यूजर्स डेटा रिक्वेस्ट से 13.3 परसेंट ज्यादा है. इस दौरान 35,560 रिक्वेस्ट Facebook को मिले.

WhatsApp यूजर्स को चैट ट्रांसफर वाला ये फीचर मिल सकता है जल्द, आएगा बड़े काम
इस महीने की शुरुआत में ये जानकारी सामने आई थी कि चैट  माइग्रेशन और सिंक फीचर कई डिवाइस पर कैसे काम कर सकता है. अब ये डिटेल सामने आई है कि कैसे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म इस फीचर और बेहतर बना सकता है.

Advertisement

Clubhouse ऐप भारत में अब एंड्रॉयड के लिए भी उपलब्ध, यूज करने का तरीका
Clubhouse: ऑडियो बेस्ड सोशल ऐप Clubhouse अब भारत में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है. कंपनी ने हाल ही में इसे दूसरे देशों में एंड्रॉयड प्लैटफॉर्म के लिए लॉन्च किया है. इसे अब एंड्रॉयड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि Clubhouse यूज हर कोई नहीं कर पाएगा? क्यों?

क्रिप्टोकरेंसी: भारत में क्या है लीगल स्टेटस? कैसे होती है खरीदी-बिक्री? कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल?
बुधवार को पूरी क्रिप्टो दुनिया हिल गई थी. क्योंकि, इसे मार्केट कैप में करीब 1 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान हुआ था और Binance और कॉइनबेस सहित कई बड़े ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म क्रैश हो गए थे, जिससे निवेशकों को निराशा हुई थी. हालांकि, बाद के घंटों में Bitcoin, Ethereum और Dogecoin जैसी कई क्रिप्टोकरेंसी में सुधार देखने को मिला था. ये हालिया गिरावट वित्तीय और भुगतान संस्थानों को क्रिप्टोकरेंसी सेवाएं देने से बैन करने के चीन के फैसले के बाद आई थी.

 

Advertisement
Advertisement