यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
दिवाली पर WhatsApp के स्पेशल स्टिकर्स से करें अपने दोस्तों को विश, जानें यूज करने का पूरा तरीका
दिवाली आने वाली है इसको लेकर इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp भी तैयार है. WhatsApp ने दिवाली के लिए स्पेशल स्टिकर्स लॉन्च किए हैं. इसे आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप से डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
अब अपनी भाषा में यूज करें Clubhouse, कंपनी ने जारी किया इंडियन लैंग्वेज का सपोर्ट
Clubhouse ने घोषणा की है इसके प्लेटफॉर्म पर 13 नई भाषाओं को जोड़ा जा रहा है. इससे प्लेटफॉर्म को ज्यादा लोग आसानी से यूज कर पाएंगे. इसमें हिंदी, कन्नड़, मलयालम, तमिल, तेलुगु, फ्रेंच, जर्मन, इंडोनेशियाई, जापानी, कोरियाई, इतालवी, पुर्तगाली और स्पेनिश शामिल हैं.
WhatsApp ने लॉन्च किए तीन नए फीचर्स, इन यूजर्स को भी अब मिलेगा फोटो एडिट करने का ऑप्शन
इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने अपने ऐप में तीन नए फीचर्स को ऐड किया है. इसमें से एक फीचर WhatsApp वेब के लिए है जबकि बाकी दो फीचर्स मोबाइल ऐप के लिए हैं. WhatsApp यूजर्स अब अपने इमेज को सेंड करने से पहले WhatsApp वेब पर एडिट भी कर सकते हैं.
20,000 रुपये के अंदर लेना चाहते हैं 5G स्मार्टफोन? ये हैं बेस्ट ऑप्शन्स
5G फोन की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है. कई स्मार्टफोन कंपनियां अब बजट सेगमेंट में भी 5G फोन लॉन्च करने लगी है. इस दिवाली आप भी पॉकेट-फ्रेंडली 5G स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. यहां पर आपको 20,000 रुपये के अंदर आने वाले 5G स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं.
Netflix पर अब मूवी देखने के साथ लें गेम खेलने का भी मजा, कंपनी ने जारी किया नया फीचर
Netflix पर अब यूजर्स गेम भी खेल सकेंगे. कंपनी ने इस फीचर को जारी कर दिया है. इसको लेकर Netflix काफी टाइम से काम कर रहा था. अभी फिलहाल प्लेटफॉर्म पर पांच मोबाइल गेम्स उपलब्ध करवाए गए हैं. अब दुनियाभर के Netflix यूजर्स इसपर गेम का मजा भी ले सकेंगे.