साउथ कोरियन टेक्नॉलजी कंपनी सैमसंग ने भारत में अपने नए टैबलेट्स लॉन्च किया है. इनमें Galaxy Tab 7 और Galaxy Tab S7+ शामिल है. इन्हें कंपनी ने हाल ही में Note 20 सीरीज के साथ ग्लोबल लॉन्च किया था.
Galaxy Tab S7 में एलटीई और वाईफ़ाई वेरिएंट्स मिलेंगे. जबकि Galaxy Tab S7+ में सिर्फ़ LTE ही दिया जाएगा.
क़ीमत की बात करें तो Galaxy S7 के वाईफ़ाई वेरिएंट की क़ीमत 55,999 रुपये. इसमें। 128GB की वेरिएंट दी जाएगी. एलटीई वेरिएंट की क़ीमत 63,999 रुपये है.
Galaxy S7+ की कीमत 79,999 रुपये है और इसका एक ही वेरिएंट है. इस टैबलेट को ब्लैक, ब्रॉन्ज़ और सिल्वर कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है.
इन टैबलेट्स को कस्टमर्स रिलायंस रिटेल, सैमसंग शॉप से ख़रीदा जा सकता है. हालांकि कुछ वेरिएंट फ्लिपकार्ट और ऐमेजॉन सहित रीटेल स्टोर में मिलेगा.
परी बुकिंग ऑफर्स की बात करें तो इसे प्री बुक कराने पर Tab S7 का कीबोर्ड कवर पर डिस्काउंट दिया जाएगा जिसकी असल क़ीमत 15,999 रुपये है. इसे 10,00 रुपये में ही ख़रीदा जा सकेगा. इसके अलावा एचडीफसी कार्ड से शॉपिंग करने पर 5,000 रुपये का एडिशनल कैशैबक भी दिया जाएगा.
Galaxy Tab S7+ के प्री ऑर्डर पर पर 17,999 रुपये का कवर 10,000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. एचडीएफ़सी कार्ड ऑफ़र के तहत पर 6,000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट पा सकते हैं.